यूपी परीक्षा बोर्ड का निर्णय 15 दिन में जानें कैसे होगी हाईस्कूल इन्टर की परीक्षा


यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की अगले साल आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा 15 दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। यूपीएमएसपी द्वारा जारी वर्ष 2022 की अवकाश तालिका के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 दिनों में पूरा किया जाना है, जबकि पूरे वर्ष के दौरान कुल 33 छुट्टियां निर्धारित की गयी हैं। साथ ही, प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कुल 237 दिन पढ़ाई होगी, जबकि 113 दिन अवकाश और रविवार होंगे। इनके अतिरिक्त यूपी बोर्ड हॉलीडे कैलेंडर 2022 के मुताबिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक रहेंगी। हालांकि, यूपीएमएसपी द्वारा अवकाश तालिका में सर्दी की छुट्टियों को सम्मिलित नहीं किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विंटर वेकेशन को भी शामिल किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली