20 दिसम्बर को यूपी के सीएम योगी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गटकरी आयेंगे जौनपुर, तैयारियां शुरू


जौनपुर । सपा की विजय यात्रा कार्यक्रम के बाद अब भाजपा ने चुनाव प्रचार के तहत जौनपुर में कार्यक्रम तय कर दिया है जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री परिवहन राजमार्ग नितिन गडकरी 20 दिसंबर को जौनपुर जिले के मछलीशहर आ रहे हैं। फौजदार इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मछली शहर स्थित फौजदार इंटर कॉलेज में टेंट लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विकास कार्यों से जुड़े परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान 396 करोड़ की लागत से बनाए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135ए भदोही से जौनपुर मार्ग का चौड़ीकरण (38 किमी) का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-338बी मछली शहर से भदोही का 48 किमी चौड़ीकरण शिलान्यास करेंगे। इसके अलांवा 27 करोड़ रुपये की लागत से जौनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-128 पर ब्रिज के निर्माण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन की माने तो मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री परिवहन राजमार्ग नितिन गडकरी के कार्यक्रम की तैयारियों प्रशासनिक अमला तेजी से लग गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है