सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने का सशक्त माध्यम है शिक्षक - डॉ गोरखनाथ पटेल



अमृत महोत्सव के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में शुरू हुआ सूर्य-नमस्कार


जौनपुर। आजादी के पचहत्तरवें वर्ष में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत किये जानें वाले पचहत्तर करोड़ बार सूर्य-नमस्कार के तहत आज सोमवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में छात्राध्यापकों द्वारा सूर्य-नमस्कार को करके बेसिक शिक्षा परिषद में इसका औपचारिक शुभारंभ हुआ।
सूर्य-नमस्कार का औपचारिक शुभारंभ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा बताया गया कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरित करनें का सशक्त माध्यम होता है इसलिए शिक्षक अपनी प्राचीनतम विरासत योग को जन जन तक पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल बनाकर समृद्ध समाज के निर्माण में अपनी महति भूमिका को निभायें। सूर्य-नमस्कार के प्रान्तीय समन्वयक अचल हरीमूर्ति और सोशल मीडिया के प्रान्तीय प्रभारी कुलदीप योगी के द्वारा सूर्य-नमस्कार को कराते हुए बताया गया की नियमित और निरन्तर इसका अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपनें स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है और प्रतिदिन तेरह बार इसका अभ्यास इक्कीस दिनों तक करके अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार से इसका प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है।


इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर.एन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल,संजय यादव,उदय नारायन,नवीनङ सिंह,नीरजमणि त्रिपाठी, राजकुमार, निकिता जैन,मनोज सिंह, चन्द्रशेखर, मिथिलेश,किरन त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम