जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा कर दिया यह निर्देश


जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन  -2022 को संपन्न कराने हेतु कार्यों की प्रगति जानने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समस्त नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर स्वीप से संबंधित जागरूकता अभियान को विभिन्न कार्यालयों, कालेजों एवं अन्य संस्थानों में स्लोगन, नारे, पतंग प्रतियोगिता आदि द्वारा जागरूक किया जाए और प्रेक्षक की व्यवस्था कराने तथा सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/सहायक  निर्देशित किया गया कि भारी वाहनों के संबंध में पुनः विधिवत रूप से आंकलन कर लिया जाए। 
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एआरटीओ प्रेक्षकों हेतु वाहनों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें एवं संबंधित विभागों द्वारा प्रेक्षकों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय से रूटचार्ट प्राप्त करते हुए भारी/हल्के वाहनों के ईधनों के संबंध में मानक अनुसार रूटचार्ट में अंकित दूरी के अनुसार ईधन की खपत सम्बन्धी रजिस्टर तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं के लिए टेंडर करा लिया जाय।
यह भी निर्देश दिया कि नामांकन व्यवस्था के संबंध में सत्यापन करते हुए तैयारी कर ली जाए। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन की सूचनाओं का संकलन उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना/ सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था ससमय कर ली जाए।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को चुनाव के पूर्व की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया कि वीडियोग्राफी एवं सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था हेतु सम्बन्धी कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कर ली जाय, चुनाव ड्यूटी में लगे हुये समस्त कार्मिकों को कोविड टीका के दोनो डोज अवश्य लगे होने चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे सही ढ़ंग से कराने का प्लान तैयार कर लें, समस्त विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी कार्ययोजना बना कर कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर कार्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी रामप्रकाश,  जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला सूचना अधिकारी सहित आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु लगाये गये  प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया