सपा के जिलाध्यक्ष और भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित आधा दर्जन के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। वाराणसी से आयी विजिलेंस की टीम ने स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ यहां जनपद के तहसील मछलीशहर  क्षेत्र स्थित कई गांवो में छापेमारी का अभियान चलाकर बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की है। जिसमें सपा जिलाध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। टीम सबसे पहले क्षेत्र के भाऊपुर ईट भठ्ठा मालिक सपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के भठ्ठा पर पहुंच गयी। इसके अलावा भाऊपुर गांव निवासी भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजभूषण दूबे के यहा समरसेबल का बिना वैद्य कनेक्शन के उपभोग करते पाया गया। दोनों नेताओ के खिलाफ टीम ने मुकदमा दर्ज कराया। पवन ईट भठ्ठा के मालिक राजनाथ यादव तथा प्रकाश ईट भठ्ठा के मालिक श्रीप्रकाश मिश्रा के यहा भी छापेमारी की गयी। यहा पर भी बिना वैद्य कनेक्शन बिजली का उपयोग करते पाया गया। बरईपार बाजार में संदीप चाऊमीन वाले , अमूल दूध एजेंसी के मालिक लालचंद, डा. हीरालाल यादव के हास्पिटल, प्रेम प्रकाश मिश्रा के मकान में , श्री प्रकाश मिश्रा के मकान में , पन्नालाल के शो रूम के मकान में एसी सहित कुल 11 लोग चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। सभी के खिलाफ जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछने पर एसडीओ अमर सिंह पटेल ने बताया कि तीन ईट भठ्ठा मालिक ,दो कृषि तथा छह दुकानों के मालिकों के ऊपर विद्युत चोरी का मुकदमा विद्युत थाना जलालपुर में दर्ज करवाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत