बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके परिजनो ने लड़के के माता पिता पर हमला कर किया घायल, मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार


जौनपुर । बेटी के प्रेम विवाह करने की रंजिश को लेकर आक्रोशित स्वजन ने हमलावर होकर लड़के के माता-पिता का हाथ-पांव तोड़ दिया। घटना बक्शा थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव की है। नामजद चार आरोपितों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश कर रही है।
मिली खबर के अनुसार ग्राम वासी फूलचंद गौतम के पुत्र विवेक कुमार गौतम ने कुछ माह पूर्व गांव की एक लड़की को भगाकर कोर्ट मैरिज कर लिया था। इस संबंध में दर्ज मुकदमे में लड़की के बयान के आधार पर पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है। भयवश लड़का-लड़की घर से दूर किसी स्थान पर जिदगी गुजार रहे हैं। इसी रंजिश को लेकर लड़की के परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर फूलचंद के घर पर धावा बोलकर वृद्ध फूलचंद व उनकी पत्नी आशा देवी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। फूलचंद के दोनों पैर व बायां हाथ तोड़ दिया है। आशा देवी के सिर व पैर में चोटे आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल दंपती को जिला अस्पताल भेजा। फूलचंद के पुत्र शिवा गौतम की तहरीर पर चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद