लायंस क्लब गोमती के मधुमेह जागरूकता शिविर में 265 मरीजो की हुई जांच


जौनपुर ।लायन्स क्लब गोमती व्दारा मधुमेह से जागरूक करने के लिए मधुमेह व सामान्य शरीर परिक्षण शिविर का आयोजन शाही किला में प्रातः काल अध्यक्ष ला• धीरज गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा• राम अवध यादव, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा• शकुन्तला यादव, डा• राजेश मौर्य व डा• रश्मि मौर्या ने उपस्थित आम जन मानस के मधुमेह, ब्लड प्रेशर, वजन,पल्स रेट व आक्सीजन लेवल की जाँच कर उन्हे उसकी जानकारी दी। 
शिविर मे 265 व्यक्तियों का पंजीकरण करा कर क्रम वार सभी जाँच किया गया। शिविर को सुव्यवस्थित चलाने के लिए पंजीकरण मे पूर्व अध्यक्ष जागेश्वर केसरवानी, अशोक गुप्ता, अरविंद बैंकर, संतोष साहू व देवेश गुप्ता ने सहयोग किया। उक्त अवसर पर उपस्थित मण्डल डायविटिज चेयरपर्सन ला• मो• मुस्तफा ने कहा कि हमे समय-समय पे अपने शुगर की जाँच कराते रहना चाहिए जिससे इस गम्भीर बीमारी का सही समय पे उपचार किया जा सकें इसी क्रम मे पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा की शुगर के मरीज को अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए व नियमित रूप से व्यायाम करना व सुबह सवेरे टहलना चाहिए। क्लब के तरफ से सभी जाँचकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया