कुलसचिव के समझौता पर नही हुआ विश्वास कर्मचारी समस्याओ को लेकर पीयू कर्मचारी संघ का अनशन जारी



जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के द्वारा कर्मचारी समस्याओ को लेकर विगत तीन दिन से विश्वविद्यालय परिसर में क्रमिक अनशन का आन्दोलन किया जा रहा है। आन्दोलन के तीसरे दिन आज विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से बात कर उनकी सभी मांगो को मानने का अश्वासन दिया इसके बाद भी कर्मचारीगण कुलपति के आगमन तक अनशन पर बैठे रहने का निर्णय लेते हुए अनशन जारी रखे हुए है। 
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह का कथन है कि कुलसचिव से बात हुई है लेकिन वह अविश्वसनीय अधिकारी है। कुलपति जी बाहर गयी है जब तक उनके समक्ष समझौता नहीं होगा अनशन जारी रहेगा।कुलसचिव विश्वसनीय अधिकारी नही है।मांगो को मानते हुए पूरा करने का अश्वासन तो दिया लेकिन अनशन खत्म होने के बाद अश्वासन हवा में हो जायेगा।
अनशन पर मुख्य रूप से केशव प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार कौशिक, सुशील कुमार आरके ओझा, अभयराज, शारदा नन्द उपाध्याय, अनिल सिंह,  भुईधर, सतिराम, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, वीके सिंह, जय प्रकाश यादव, राकेश श्रीवास्तव, दिलगीर हसन, आदि बड़ी तादाद में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम