गोवंश संरक्षण पर सरकार का विशेष जोर,अब ये नोडल अधिकारी करेंगे गो आश्रय स्थलो का निरीक्षण


छह हजार से अधिक गोआश्रय स्थलों में नौ लाख से अधिक गोवंशीय संरक्षित हैं। वर्षा के मौसम में आश्रय स्थलों में सुविधाओं का अभाव, कीचड़, चारा आदि की शिकायतें पशुपालन विभाग को मिली हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशुधन व दुग्ध विकास विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण कराने के लिए विभागीय नोडल अधिकारी मंडलवार तय कर दिया है, जो मंडल के जिलों में तीन दिन तक स्थलीय निरीक्षण करके छह अगस्त को रिपोर्ट सौंपेंगे। 


पशुधन मंत्री ने बताया कि सोमवार से संचारी रोग टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है, ये 12 अगस्त चलेगा इसके बाद दूसरे चरण में 17 से 30 अगस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि वर्षा ऋतु में होने वाली संक्रामक बीमारियों से पशुधन सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत गो-आश्रय स्थलों पर निराश्रित गोवंश के चारे-भूसे, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देखी जाएंगी।

गोआश्रय स्थल पर जलभराव से बचाव का उपाय भी करने के सख्त निर्देश हैं। इसके अलावा बाढ़ व सूखा प्रबंधन, पशुपालन विभाग की संचालित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा और भौतिक सत्यापन होगा। मंत्री ने बताया कि नोडल अधिकारी दो अगस्त की शाम या तीन अगस्त को सुबह आठ बजे तक आवंटित मंडल में पहुंचेंगे। नोडल अधिकारी तीन, चार व पांच अगस्त मण्डल के जिलों का हाल जानेंगे। निरीक्षण व सत्यापन के बाद तय प्रारूप पर छह अगस्त को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।

मंडलवार नामित नोडल अधिकारीः आगरा में दुग्ध आयुक्त उप्र लखनऊ शशि भूषण लाल सुशील, अयोध्या में एमडी पीसीडीएफ कुणाल सिल्कू, प्रयागराज में विशेष सचिव पशुधन उप्र देवेंद्र कुमार पांडेय को नामित किया है।

इसी प्रकार कानपुर में विशेष सचिव, कृषि (समन्वय) राम सहाय यादव, वाराणसी में निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग लखनऊ डा. इंद्रमणि, गोरखपुर में अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग लखनऊ डा. पीके सिंह, चित्रकूट में प्रभारी अपर निदेशक गोधन पशुपालन विभाग लखनऊ डा. अरविन्द कुमार सिंह, विंध्याचल में अपर निदेशक, देवीपाटन मंडल डा. एसपी पांडेय, मेरठ में अपर निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ जयकेश पाण्डेय को नामित किया गया है।

इसके अलावा झांसी में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ डा. जेपी वर्मा, बरेली में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ डा. अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मुरादाबाद में उप निदेशक प्रशासन पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ दिनेश कुमार सिंह, अलीगढ़ में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ डा. एके प्रसाद।

सहारनपुर में संयुक्त निर्देशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ अनिल सोलंकी, आजमगढ़ में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ डा. जिलेदार सिंह, देवीपाटन में अपर निदेशक आजमगढ़ डा. टीके तिवारी, लखनऊ में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ डा. एसके अग्रवाल व बस्ती में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग मुख्यालय लखनऊ डा. डीके बंसल को नामित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य