पीयू में एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में शुक्रवार को कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य के संरक्षकत्व में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 के लिए स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के चयन हेतु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत  रैली एवं श्रमदान के द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया।रैली के दौरान बड़ी तादाद में स्वयं सेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने  पॉलिथीन,प्लास्टिक एवं अन्य प्रदूषित वस्तुओं को बड़े-बड़े बैग और बोरिये में एकत्रित करते हुए विज्ञान संकाय, कुलपति भवन ऑफिस एवं प्रशासनिक भवन से होते हुए वापस एन.एस.एस. भवन में पहुंचकर समापन हुआ। इस दौरान भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से आए युवा अधिकारी श्री समरदीप सक्सेना ने कहा प्रदूषण रहित पर्यावरण में ही हमारे युवा राष्ट्र की बेहतर सेवा कर सकते हैं।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा एन.एस.एस. विभिन्न सामाजिक कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित करता है और आज स्वच्छ भारत अभियान में हमारी युवाओं का विशेष योगदान है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने युवाओं को जागरूक  करते हुए कहा कि  स्वच्छता अभियान चलाएंगे, भारत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंग।  इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार पांडेय, डॉ.विनय वर्मा, डॉ.अमित दया, डॉ. मुमताज अहमद अंसारी, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, डॉ. सोमारू राम प्रजापति, डॉ.योगेंद्र कुमार, डॉ.नरेंद्र देव पाठक, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, स्नेहा पांडे, विशाल, सुप्रिया, प्रिया, वैभव, डाली गुप्ता, आराधना इत्यादि उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे