जीएसटी वसूली के खिलाफ व्यापार मण्डल के बन्द में साथ खड़ी नजर आयी सपा,सपाई सड़क पर उतरे

जौनपुर। जीएसटी के खिलाफ व्यापारी संगठन व्यापार मण्डल के जौनपुर बन्द का आह्वान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी भी उतरी और सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपाई व्यापारियों से दुकान बंद करने के लिए सड़क पर उतरे और सबसे अनुरोध किया जिसे व्यापारी वर्ग स्वीकार किया। व्यापारी वर्ग पूरी तरह दुकान बंद रखा लालबहादुर यादव ने कहा भाजपा सरकार जब से बनी उसी दिन से व्यापारी वर्ग परेशान हैं और जिस तरह जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को लूटा जा रहा है, छोटे व्यापारी को प्रताड़ित किया जा रहा है वह निन्दनीय है। आज देश में भाजपा के लिए देश में सिर्फ दो व्यापारी अडानी अंबानी है जिनको बढ़ाने के लिए वे छोटे व्यापारी पर छापा मारकर पैसे की वसूली किया जा रहा है। पूर्व में रही समाजवादी पार्टी की सरकार को व्यापारी याद कर रहे हैं जब भी सपा सरकार बनी व्यापारी के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया जिसका लाभ आज भी व्यापारी ले रहे है अब व्यापारी वर्ग ने जिस तरह आज भाजपा सरकार ने खिलाफ ऐतिहासिक बन्दी किया उससे लग रहा है अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयीं आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को बताने के लिए व्यापारी तैयार बैठा है। व्यापारी के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोग सडक़ से लेकर सदन तक हमेशा साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से श्रवण जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश यादव तथा बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा