दिल्ली गणतंत्र की परेड हेतु चयनित हुई मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की छात्रा आंचल मौर्या, प्राचार्य ने किया अभिनन्दन



छात्र-छात्राओं का सशक्त होना ही देश की उन्नति-डॉ अब्दुल कादिर खान

जौनपुर -मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका एवं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा आंचल मौर्या का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 के लिए  हुआ है।

जिसमें एक माह के परेड प्रशिक्षण के उपरांत स्वयंसेविका 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर भारत की सेनाओं के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी में परेड करते हुए क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उत्तर प्रदेश से पीआरडी परेड में आठ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका का चयन किया गया है जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की छात्रा आंचल मौर्य का चयन हुआ है चयन की सूचना प्राप्त होने के बाद कॉलेज में भव्य स्वागत एवं अभिवादन किया गया प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने आंचल मौर्या को पीआरडी परेड में प्रोत्साहित करने के लिए कुछ टिप्स दे दिए और अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हो चुकी हैं आंचल मौर्य गणतंत्र दिवस परेड में अपना अहम योगदान देंगी छात्राओं के लिए एक प्रेरणा सोत्र होंगी अपने अथक प्रयासों से इस मुकाम तक पहुंची हैं जो जिले के लिए एक गर्व की बात है।


इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ शाहिदा परवीन,डॉ नीलेश सिंह,अहमद अब्बास खान आदि महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल