पुलिस ने किया भंडाफोड़ आईपीएल में सट्टेबाजी करते सरगना सहित सात सट्टेबाज गिरफ्तार, पहुंच गये जेल

 


जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए अशोक टॉकीज परिसर से सट्टेबाज गिरोह के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए सलाखों के पीछे जेल भेज दिया है। इनमें कई रईसजादे भी हैं। उनके कब्जे से रजिस्टर, पर्ची, 11 मोबाइल, नकद व दो लग्जरी वाहन बरामद हुए। इस सट्टाबाजी गिरोह के तार दूसरे राज्यों से जुड़े होने का दावा पुलिस ने किया हैं। पुलिस सटोरियों से पूंछ-ताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

मिली खबर के मुताबिक आईपीएल शुरू होने के बाद लगातार बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। कोई इसमें रुपये जीत रहा है तो कोई हार भी रहा था। फिर भी लोगों पर इसका नशा चढ़ा रहा कि हारने के बाद भी लोग दांव लगाना नहीं छोड़ रहे थे। 

बुधवार को जौनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह, चौकी प्रभारी, सिपाही अरविंद कुमार यादव, आफताब आलम, तारकेश्वर राय को मुखबिर से आईपीएल में सट्टेबाजी की सूचना मिली। जानकारी मिली कि कुछ लोग अशोक टॉकीज के परिसर में सट्टा लगा रहे हैं।

वे लोग मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वॉलेट से पैसों का हेरफेर किया जा रहा है। साथ ही रजिस्टर में कुछ लिखा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अशोक टॉकीज के मैदान में छापा मारा। मौके से सात आरोपियों को मोबाइल, रजिस्टर, 19 सट्टा पर्ची, 39 हजार 950 रुपये, दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों में किशन जायसवाल निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली, शीतल कुमार निवासी अबीरगढ कोतवाली, रूपचंद्र सोनकर निवासी चकप्यारअली थाना कोतवाली, श्रीप्रकाश यादव निवासी रसूलाबाद कोतवाली, राजकुमार सोनी निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली, अबू राफे उर्फ शिबू निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार, अशफाफ अहमद निवासी रौजा जमाल थाना कोतवाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड