आपसी सहमति के बाद ज्ञानवापी परिसर में वजू की हुई व्यवस्था, डीएम ने दिया यह आदेश



रमजान के दौरान ज्ञानवापी परिसर में ही वजू की व्यवस्था की जाएगी। डीएम की अगुवाई वाली समिति की बैठक में मंगलवार को इस पर सहमति बनी।  बैठक में यह भी तय हुआ कि सील वजूखाने के पास ही पुराने बाथरूम को तोड़कर शौचालय में तब्दील किया जाएगा। उसके ऊपर पानी की टंकी रखी जाएगी। पाइप व टोटी के सहारे वजू की व्यवस्था की जाएगी। दूसरी तरफ, ज्ञानवापी परिसर में सील पुराने क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार रहेगी।
मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से ज्ञानवापी परिसर में वजू व शौचालय की उचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अफसरों व पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। इसमें बनी सहमति के बाद काम भी शुरू करा दिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम