चिकित्सक की लापरवाही: जच्चा बच्चा दोनो की मौत, परिजन दर्ज कराये मुकदमा,डिलीवरी के लिए किया था आपरेशन


जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर स्थित नगर के एक प्राईवेट अस्पताल में प्रसव के लिए महिला का ऑपरेशन किया गया। उसके कुछ ही देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और परिवार के लोग लेकर प्रयागराज भागे, लेकिन तब तक जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। वापस लौटे परिजनों ने मुंगराबादशाहपुर थाने के सामने खूब हंगामा किया। अस्पताल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समझाया तब मामला शांत हुआ। परिजनों ने थाने में अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें शनिवार की सुबह जंघई रोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में प्रसव पीड़िता पूजा सिंह (25) पत्नी वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी नारायणपुर खुर्द खोजेमऊ फतनपुर प्रतापगढ़ को भर्ती कराया गया। वहां शाम को 6 बजे आपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद जज्जा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। डाक्टर द्वारा पीड़िता को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से प्रयागराज लेकर पहुंचे जब तक पूजा को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता तब तक मौत हो चुकी थी। परिजन भारी संख्या मे थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पूजा सिंह के ससुर बृज कुमार सिंह ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि मृतका के ससुर ने तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड