राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमों के तहत पीयू में ग्रीष्मावकाश 1से 30 जून तक
सेमेस्टर परीक्षा में 90 दिन क्लास चलना है जरूरी
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 लागू होने के फलस्वरूप सेमेस्टर परीक्षाएं, मिड टर्म, प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन एवं अध्ययन अध्यापन के दृष्टिगत ग्रीष्मावकाश 1 जून 2023 से 30 जून तक रहेगा। यह निर्णय प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर 2022 -23 के दृष्टिगत किया गया है।
शैक्षणिक कैलेंडर के दिशा निर्देश में एक सेमेस्टर से दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के बीच 90 दिन क्लास होना जरूरी है। इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 मई 2023 से 15 मई 2023 तक अध्ययन अध्यापन पूर्व की भांति कराने का निर्णय लिया है। इसी के साथ आनलाइन मोड में 16 मई से 30 मई 2023 तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थी का सत्र विलंबित ना हो और उन्हें अगली कक्षाओं में प्रवेश समय से मिल जाए।
Comments
Post a Comment