भाजपा विकास कार्य करने के बजाय समाज को जाति धर्म में बांटने का कर रही है काम - डाॅ अवध नाथ पाल


जौनपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सपा की जिला इकाई गांव पंचायत से लेकर नगरी क्षेत्र तक जगह जगह जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल ने विभिन्न जन पंचायत कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर जनता से संवाद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में जितने लाभकारी योजना चलाई गई भाजपा ने सबको बन्द और शिथिल करने का काम किया समाजवादी सरकार में जहां महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई उनको समाजवादी पेंशन दिया सरकार मे बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन प्रदेश के विभिन्न जिलों में जौनपुर सहित मेडिकल कॉलेज दवाई सिंचाई मुफ्त ऐसे तमाम योजनाएं चलाई थी जिससे आम जनता खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था भाजपा सरकार ने तो देश के खुशहाली को नफरत मे बदलने का काम किया आज भाजपा सरकार अग्रेजों के तरह देश को बाटने का काम कर रहा फूट करों राज करों जाति से जाति बाटों धर्म को धर्म से बाटों सबको आपस मे लड़ाते रहों और भाजपा की सरकार बनाते रहों इसी तर्ज पर भाजपा सरकार चल रहा है उसे विकास से कोई लेना देना नहीं है। आज भाजपा सरकार में देश की हालत बहुत खराब हो गया उसे बचाना हम लोगों की जिम्मेदारी है  इसलिए भाजपा सरकार को हटाना हैं अब जागों जन जन को जगावों और भाजपा को इस देश से हटावों । जन पंचायत मे मुख्य रूप से निवर्तमान जिला महासचिव अंखड यादव,राहुल त्रिपाठी, इर्शाद मंसूरी, साजिद अलीम, अन्नपूर्णा देवांशी,कमालुद्दीन अंसारी, अनील दूबे,अजमत अली,सरफराज अंसारी, जफर अहमद सिद्दीकी आशीष जयसवाल,शबीद हैदर,फिरोज अहमद, घनश्याम यादव,अजय प्रजापति, इकबाल अहमद,अखिलेश यादव, अमजद, हफीज़ शाह,आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस