हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बच्चो ने संग्रहित किया मिट्टी

जौनपुर। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत में ’’हर घर तिरंगा’’ एवं ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालयों मे अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण का कार्यक्रम किया गया।
विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा गाँवों के खेत/बगीचें/अन्य स्थानों से मिट्टी लाकर विद्यालय परिसर में मुट्ठीभर मिट्टी को प्रत्येक विद्यालय द्वारा दो कलशों मे संग्रहित करते हुये विद्यालय में सुरक्षित रखवा दिया गया। मिट्टी संग्रहण के पश्चात विद्यालयों मे माटी गीत का गायन आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा ’’मेरा माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय कोठवार, वि0क्षे0-करंजाकला एवं कम्पोजिट विद्यालय सबरहद, वि0क्षे0- शाहगंज मे प्रतिभाग किया गया।
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रांगण मे उपस्थित ग्राम सभा के गणमान्य सम्मानित नागरिकों, विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित एक पुनित माटी वन्दनोत्सव है, जिसमे हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभा मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों, शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये जाने हेतु संकल्पित कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार