पीयू के दीक्षांत समारोह में 09 नवम्बर कोमहामहिम राज्यपाल का मिनट टू मिनट जानें क्या है कार्यक्रम



जौनपुर। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय श्रीमती आनन्दी बेन पटेल गुरुवार 09 नवम्बर 23 को पूर्वान्ह् 09.40 बजे लामार्टिनियर कालेज के मैदान के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगी तथा समय 09.45 बजे लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड लखनऊ पर बने हेलीपैड पर पहुचेंगी। 10.50 बजे स्टेट हेलीकाप्टर द्वारा हेलीपैड से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा समय 10.50 बजे विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगी। समय 10.55 बजे कार द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्थान करेंगी। समय 11.00 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात 02.15 बजे से 03.15 बजे तक विश्वविद्यालय के पेंडिंग कार्यो के सम्बन्ध में मीटिंग करेंगी, 03.15 बजे कार द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगी और वहीं से लखनऊ रवाना हो जायेगी। इस आशय की जानकारी नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने जरिए विज्ञप्ति दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

दीवानी बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अध्यक्ष और रणविजय यादव मंत्री चुने गए यहां भी दिखा पीडीए का दम

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया