सरकार ने डीजीपी विजय कुमार को आखिर सीबीसीआईडी पद से क्यों हटाया जानें कारण


राज्य सरकार ने बुधवार को डीजीपी विजय कुमार को सौंपी गयी जिम्मेदारियों में अहम बदलाव कर दिया। सुबह उनको डीजी सीबीसीआईडी के पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर डीजी एसआईबी (सहकारिता प्रकोष्ठ) आनंद कुमार को सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर यूपी 112 की महिला कर्मियों के आंदोलन के मामले की गाज एडीजी अशोक कुमार सिंह पर गिरी है। उनको हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। एडीजी प्रशासन नीरा रावत को यूपी 112 का नया एडीजी बनाया गया है।
बता दें कि विजय कुमार के पास अब तक डीजी सीबीसीआईडी का मूल पदभार था। इसके अलावा डीजी विजिलेंस और डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। बुधवार को सीबीसीआईडी से हटाए जाने के बाद उनको विजिलेंस का मूल पदभार सौंप दिया गया। वह डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार पूर्व की तरह संभालते रहेंगे। माना जा रहा है कि सीबीसीआईडी में लंबित जांचों की बढ़ती संख्या और हाल ही में गोंडा में दलित की मौत के मामले की विवेचना फर्जी तरीके से 14 बार बदलने की वजह से सीबीसीआईडी में किसी दूसरे अधिकारी को तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि विजय कुमार आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

दीवानी बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अध्यक्ष और रणविजय यादव मंत्री चुने गए यहां भी दिखा पीडीए का दम

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया