कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर राजस्व विभाग के इन कर्मचारियों को जारी हुई आवमानना की नोटिस


जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम सादात मसौढ़ा में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता रूपेश कुमार पाण्डेय के बाउंड्री वॉल का दीवानी न्यायालय से स्थगन के बावजूद राजस्व विभाग के द्वारा बगैर सूचना नाप जोख करने पहुंचे कानूनगो और हल्का लेखपाल की अगुवाई में हौसला बुलंद दबंगो ने अपराध की पराकाष्ठा को पार करते हुए जमकर उत्पात मचाया। 
घटना के पश्चात डॉ दिनेश कुमार पाण्डेय पुत्र कांति मोहन पाण्डेय निवासी कजगांव थाना जफराबाद तहसील सदर ने अपने अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण शुक्ल एडवोकेट के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए आरोप लगाया है कि 2 नवंबर 2023 को हल्का लेखपाल महेंद्र सिंह कानूनगो संजय सिंह बगैर किसी सूचना के उनकी बाउंड्री वॉल को लांघ कर दबंग विपक्षियों के साथ जबरदस्ती नाप जोख करने लगे। शारीरिक रूप से अस्वस्थ और दिव्यांग होने के कारण डॉक्टर दिनेश कुमार पाण्डेय उपरोक्त जिम्मेदारों को अराजी संख्या 511 जिसका दीवानी न्यायालय में लंबितवाद संख्या 1458/ 2001 कांति मोहन बनाम श्रीदेव आदि में पारित स्थगन आदेश का हवाला देते रहे। इसके बावजूद हल्का लेखपाल और कानूनगो न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए जबरिया नाप जोख करने लगे। राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में दबंग अराजक तत्वो ने बाउंड्री में रखी गई स्टेनलेस स्टील की छोटी अलमारी ,स्टेशनरी स्टैंड, वाटर हीटर,ब्रांडेड टिफिन कैरियर इत्यादि सामान उठा ले गए। न्यायालय की अवहेलना के मद्देनजर कंटेंम्ट ऑफ कोर्ट की कार्यवाही हेतु दीवानी न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण शुक्ल ने सभी दबंगो को नोटिस जारी कराते हुए जवाब तलब किया है। हलांकि अपने आदेश की अवहेलना पर न्याय पालिका भी गम्भीर है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश