21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम


जौनपुर। जौनपुर 73 संसदीय  क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा 21 अप्रैल 24 को जौनपुर संसदीय क्षेत्र में पहुंच कर अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। श्री कुशवाहा टीम के प्रबंधक के अनुसार जो कार्यक्रम बनाया गया है उसके अनुसार बाबू सिंह कुशवाहा 21 अप्रैल को 10 बजे बदलापुर विधान सभा क्षेत्र से जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे और सड़क मार्ग से 12 बजे जनपद मुख्यालय स्थित होटल रिवर व्यू पहुंच कर इन्डिया गठबंधन टीम की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके बाद 04 बजे मीडिया के लोगो से होटल रिवर व्यू में ही मुलाकात करेंगे। इसके बाद 4.30 बजे सपा के सभी कार्यकर्त्ताओ और पदाधिकारियों से आपस में बात चीत कर चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। 22 अप्रैल को मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर सदर , शाहगंज विधान सभाओ में सपा जनो के साथ बैठके करते हुए प्रचार अभियान को गति प्रदान करेंगे। कुशवाहा जी के चुनाव प्रबंधक अजीत प्रताप कुशवाहा के अनुसार इसके बाद लगातार जौनपुर में जनता के बीच रहेगे। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?