टूरिस्ट बस और मैजिक में जबरदस्त टक्कर चालक सहित एक दर्जन यात्री घायल


जौनपुर। वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित सिरकोनी बाजार में शनिवार की भोर में टूरिस्ट बस और टाटा मैजिक से टक्कर हो गयी। जिसमें एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक के परखच्चे बिखर गए और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
जौनपुर से वाराणसी की तरफ एक टूरिस्ट बस जो इंडो नेपाल ट्रेवेल्स के नाम की थी, अयोध्या से वाराणसी जा रही थी। सिरकोनी बाजार के पास से एक टाटा मैजिक अपनी गाड़ी मोड़कर राजेपुर की तरफ जाने के लिए जैसे ही गाड़ी मुड़ा जौनपुर की तरफ से आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी।
चालक बादल राजभर पुत्र मंगल राजभर निवासी नत्थनपुर गभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मैजिक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया है। बस में 49 यात्री से सभी को हल्की चोटे आने की खबर है शेष किसी भी तरह की जन हानिं नही हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली