चौकियां शक्ति पीठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतो से रहा सराबोर



जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शक्तिपीठ मंदिरों में देवी गायन/भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।      
इसी क्रम में आज मां शीतला चौकिया धाम जौनपुर के प्रांगण में संस्कृति विभाग की पंजीकृत गायिका  सपना शर्मा और स्तुति कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ मनमोहक देवी गायन/ भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायिकाओं ने अपने मनमोहक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तथा सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक तथा मंगलमय कर दिया।
नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने कहा कि आज इस पावन प्रांगण में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  वर्तमान परिवेश में नारी का  सम्मान सर्वोपरि है। हमें मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, सुमित सिंह, मंदिर के महंत, पुजारी सहित श्रद्धालुगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम