महानवमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, खण्ड शिक्षाधिकारी शख्ती से कराये आदेश का पालन- डाॅ गोरखनाथ पटेल
जौनपुर। बीएसए डाॅ गोरखनाथ पटेल ने जानकारी दी है कि मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर महानवमी के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी ने आदेश जारी कर दिए हैं।इसके पहले प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित करने की सूचना शिक्षा निदेशालय ने जारी की थी।
इस पर जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने एक्स पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।
महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा।
जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।
बता दें कि विजयादशमी होने के कारण 12 अक्तूबर को और रविवार होने के कारण 13 अक्तूबर को भी अवकाश रहेगा। डाॅ पटेल ने जनपद जौनपुर के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयो में सीएम के आदेश का पालन शख्ती से कराने का निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिया है।
Comments
Post a Comment