मनरेगा के तहत हुए कार्य की समीक्षा बैठक में गोआश्रय स्थलो पर पशुओ के हरा चारा और वृक्षारोपण पर डीएम जौनपुर का जोर


जौनपुर। जनपद में मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्य में 10 सबसे अधिक व्यय करने वाली ग्राम पंचायतो के प्रधान और सचिवो और खण्ड विकास अधिकारियो की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चंद्र ने निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता अच्छी हो। जो भी कार्य कराए जाए, जनोपयोगी होना चाहिए।उन्होने निर्देशित किया कि मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर रिकवरी के साथ ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। 
जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देशित किया कि गोआश्रय स्थलों में गोवंशो को हरा चारा और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण एक सतत प्रक्रिया है गोआश्रय स्थल में अच्छी गुणवत्ता के पौधे लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी अपने अपने ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों को पेंशन और आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलवाने में सहयोग प्रदान करें और मृतक के उत्तराधिकार का नाम 15 दिन के भीतर लेखपाल दर्ज नहीं कर रहा है तो उसकी सूची उपलब्ध कराए। जल जीवन में रेस्टोरेशन की प्रक्रिया के संबंध में लिखित रूप में अपना फीडबैक प्रदान करें। इसके साथ ही पराली जलाने वालों पर कार्यवाही करने और पराली दान करने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) मोहम्मद निजामुद्दीन सहित समस्त खंड विकास अधिकारी सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल