गाजियाबाद जिला जज के खिलाफ तहसील केराकत के अधिवक्ता हुए आन्दोलित,लगाये मुर्दाबाद के नारे


जौनपुर। गाजियाबाद जिला जज विवाद में वकीलों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में दो सप्ताह बाद केराकत तहसील में भी अधिवक्तों ने प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरक्त रहे।सोमवार को तहसील परिसर में बार अध्यक्ष सुभाष सिंह की अगुआई में प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद जिला जज को निलंबित करने व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की मांग की। 
सुभाष सिंह ने बताया गया कि गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। जिला जज को निलंबित करने की मांग की है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व तत्काल गैर जिला ट्रांसफर की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश पांडेय, अनिल गांगुली, मुकेश शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई