तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को रौंदा उपचार के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के गल्ला मंडी साहबगंज निवासी आदित्य जायसवाल उर्फ तन्नु (28) पुत्र अखिलेश बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे अपनी कार से नगर स्थित प्रयागराज मार्ग पर चौक के पास पटरी पर कार खड़ी करके मार्ग के दाहिने ओर चाउमीन खरीदने चला गया।
चाउमीन लेने के बाद वह अपनी कार के पास आया और कार का अगला दरवाजा जैसे ही खोला तभी प्रयागराज जा रही ट्रेलर ने बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में ले जाया गया।
गंभीर हालत देखकर परिजन अविलंब आदित्य को प्रयागराज ले जाने लगे। रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। यह भाइयों में दूसरे नंबर का था और कूरियर का काम करता था। इसकी शादी नहीं हुई थी।
ट्रेलर मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने को जिद करने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल