व्यवसाय कराने के नाम पर गोरखपुर निवासी युवती के साथ दुष्कर्म, गर्भपात अब एफआईआर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


जौनपुर। गोरखपुर की रहने वाली एक युवती ने केराकत कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक पर व्यवसाय करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में केराकत पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
गोरखपुर की लड़की ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह लखनऊ में एक निजी कंपनी में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम करती है। करीब नौ माह पूर्व वह काम के लिए अस्सी घाट बनारस गई थी। वहां जलपान की दुकान चलाने वाले जोत प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव निवासी सरोजबड़वर, केराकत से मुलाकात हुई। जोत प्रकाश ने कहा कि मेकअप से संबंधित सामान बेचने वाले कुछ घनिष्ठ मित्र व्यापारी हैं, जो तुमको कम रेट में सामान दे देंगे। धीरे-धीरे हमारे बीच संबंध प्रगाढ़ हो गया।
विगत 16 जून को जोत प्रकाश ने मुझे अपने घर बनारस बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ बलात्कार किया। उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। जोत प्रकाश वीडियो की धमकी देकर उसके बाद भी जबरन लगातार बलात्कार करता रहा। जेवर को गिरवी रखवाकर मुझसे ढाई लाख रुपये और 28 हजार का फोन भी ले लिया। गर्भवती हो गई तो एक होटल में गोरखपुर बुलाकर कोल्ड डि्रंक में गर्भपात की दवा पिलाकर मेरा गर्भपात करा दिया। केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय का कहना है कि घटना वाराणसी की है। हालांकि जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल