दिल्ली से महज 6 किमी दूर था भूकंप का केंद्र, सुबह 5:36 बजे 4 रिक्टर स्केल के झटके


नई दिल्ली: आज सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है और इसका केंद्र (एपिकेंटर) दिल्ली से महज 6 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।  

घरों और ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके बिस्तर और फर्नीचर हिलने लगे। कई लोग सोते से जाग गए और घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के अनुभव साझा किए।  

अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।  

भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इसकी पुष्टि की है और जल्द ही भूकंप से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी जारी करने की बात कही है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भूकंपीय जोन-4 में आता है, जहां भूकंप का खतरा अधिक होता है।  

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार