जौनपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टर से अभद्रता और मारपीट, अस्पताल में मची अफरा तफरी,



जौनपुर -- जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में शुक्रवार दोपहर बड़ा हंगामा हो गया जब एक महिला और उसके साथियों ने ओपीडी में तैनात डॉक्टर से अभद्र व्यवहार किया और मारपीट पर उतर आए।
              
जानकारी के अनुसार, ऑर्थो सर्जन डॉ. संजय कुमार कनौजिया, पुत्र राम दयाल कनौजिया, ओपीडी के नंबर 11 में मरीजों को देख रहे थे। उसी दौरान एक महिला अपनी 7 वर्षीय बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने बच्ची का परीक्षण कर दवाएं दीं और उचित सलाह दी। साथ ही महिला से कहा गया कि दवा दिखाकर ले आएं। इसी बात पर महिला भड़क उठी और डॉक्टर से उलझ पड़ी।
                गुस्से में महिला ने अपना पर्चा मोड़कर डॉक्टर के ऊपर फेंक दिया और गालियां देने लगी। महिला ने फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया, जो आते ही डॉक्टर से मारपीट करने लगे। आरोप है कि उन लोगों ने डॉक्टर का कॉलर पकड़कर गर्दन दबाने की भी कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम से काफी देर तक अस्पताल के कार्य में बाधा उत्पन्न रही।
                घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, डॉ. संजय कुमार कनौजिया ने जिला अस्पताल में अपना चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया है।
                 इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई और वहां कार्यरत चिकित्सकों में भय और दहशत का माहौल बन गया है। चिकित्सकों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी