पण्डिला में राजा वीर गंगा पासी विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया



प्रयागराज: पासी समाज के गौरव, वीर योद्धा राजा गंगा पासी के विजय दिवस को सोमवार को पण्डिला स्थित पासी धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने महापुरुष के साहस व पराक्रम को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राजा गंगा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। वक्ताओं ने उनके शौर्य और संघर्ष की गाथा सुनाई, जिन्होंने अन्याय और विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध लड़ते हुए अपना परचम लहराया था। समाज के प्रबुद्धजनों ने वर्तमान में पासी समाज की स्थिति और एकता पर बल देते हुए, शिक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने की अपील की।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें वीरता गीतों और लोकनृत्य की प्रस्तुति ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम के अंत में समाज की एकजुटता का संकल्प लिया गया और भविष्य में इसे भव्य रूप देने की बात कही गई।
इस आयोजन ने न केवल इतिहास को जीवंत किया बल्कि समाज को संगठित रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मनोज कुमार प्रमोद कुमार लालाराम जितेंद्र पासी शिव बाबू पासी इंद्र लाल पासी सुरेश कुमार सहित दर्जनो लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे

                           कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*