विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली एवं संगोष्ठी एवं पौधारोपण किया गया ग्राम विकास समिति के द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित



थरवई / समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से ह्यूमन पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा  ग्राम मटियाराऔर बढ़िया ग्राम  में विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेश पटेल ग्रामीण उपस्थित रहे। आज के पर्यावरण दिवस  की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने विषय पर भानु सिंह राघव ने  सभी को समझाया की पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना है इसके जगह पर हमें जुट वाला या कपड़े का थैला उपयोग में लेना है।प्लास्टिक से हमारे देश भी स्वच्छ नहीं बन  पायेगा अतः हमें पलास्टिक का बहिष्कार करना है, कृषि एक्सपर्ट पीकू कुमार  ने जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया विभिन्न गैसों जैसे कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी गैस से  प्रभावित हो रहे है। इस दौरान फील्ड ऑफिसर सबीना समीक्षा, खुशबू, दिवेश मौर्य भी शामिल रहे। 
 
    कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली