*बिजली विभाग के निजीकरण का विरोधः सहारनपुर में अभियंताओं पर कार्रवाई के बाद कर्मचारियों का प्रदर्शन, किसान संगठनों का साथ...*

*उत्तर प्रदेश* में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन में नया मोड़ आया है। सहारनपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने घंटाघर स्थित बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के निर्णय को रद्द करने की मांग की जा रही है। संघर्ष समिति का कहना है कि कर्मचारी गर्मी में उपभोक्ता सेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके बावजूद पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने 87 अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है समिति ने स्पष्ट किया कि उन्होंने उपभोक्ता सेवाओं को प्रभावित न करने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बहिष्कार के कारण अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी द्वारा किए गए अभियंताओं के स्थानांतरण को औद्योगिक अशांति फैलाने वाला बताया गया है धरने में किसान नेता अरुण राणा, मुकेश तोमर, सुखबीर सिंह और नीटा समेत अन्य नेताओं ने कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया। अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, एसडीओ अंकित त्यागी, जेई राजू यादव और एसडीसी प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में अभियंता और कर्मचारी धरने में शामिल हुए। एसडीओ सुंदर पाल ने सभा की अध्यक्षता की।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली