अधिवक्ता से मारपीट के मामले में आरोपी के विरुद्ध। पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
थरवई थाना क्षेत्र के गारापुर गांव निवासी अधिवक्ता अनुज कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को एक नामजद दो अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि आरोपी बृजराज सिंह निवासी 1055 आवास विकास कॉलोनी, कल्याणपुर, कानपुर और दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ , 4 जून की रात करीब 8 बजे दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ गरापुर पीड़ित के घर पहुंचे। उस समय अधिवक्ता अनुज कुमार यादव के। चाचा नागेंद्र यादव और राजकुमार यादव दरवाजे पर मौजूद थे। आरोप है कि आरोपीगण अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते हुए दौड़ाकर घर के अंदर घुसकर मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना की सूचना पीड़ित ने थरवई पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की तो गुरुवार दोपहर। अधिवक्ताओं का समूह थरवई थाने पर पहुंचकर पुलिस के कार्य प्रणाली का जमकर। विरोध किया जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह के निर्देश पर थरवई। पुलिस ने आरोपी बृजराज सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ धारा 115, 351, 352, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment