Posts

Showing posts from November, 2025

मोबाइल टॉवर पर चौकीदार की ईंट-पत्थर से प्रहार कर निर्मम हत्या

Image
  बेलांव गांव की सनसनीखेज वारदात, क्षेत्र में दहशत; पुलिस अलर्ट मोड पर केराकत (जौनपुर)।केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में खौफ फैला दिया। मोबाइल टॉवर पर ड्यूटी कर रहे रोहित यादव (28 वर्ष) की करीब एक दर्जन अज्ञात हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से बेरहमी से प्रहार कर हत्या कर दी। हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे थे और सभी ने चेहरे ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई है।   आरोप है कि हमलावरों ने रोहित यादव को टॉवर परिसर में घेर लिया और अचानक उस पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। बुरी तरह घायल रोहित जमीन पर गिर पड़ा और उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई। परिजन जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में उसे सीएचसी मुक्तिगंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीओ अजीत कुमार, और आसपास के चार थानों की पुलिस फौरन ब...

जिला कारागार का उप महानिरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Image
जौनपुर। उप महानिरीक्षक (मण्डल) कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश लखनऊ डॉ. रामधनी ने रविवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार की सुरक्षा व्यवस्थाओं, दर्ज सूचनाओं और बंदियों की दैनिक सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उप महानिरीक्षक ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा कक्ष, लेखा रजिस्टर और जेल चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाओं की गहन जांच की। इसके बाद उन्होंने बंदी गृह में जाकर बैरकों, भोजन, स्वच्छता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने और आवश्यकतानुसार सुधार करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. रामधनी ने बंदियों से संवाद भी किया। उनसे स्वास्थ्य, भोजन, चिकित्सा सुविधा, कौशल विकास प्रशिक्षण तथा वृद्ध बंदियों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बंदियों की जरूरतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर ...

यातायात माह के तहत वाजिदपुर तिराहे पर स्वास्थ्य शिविर, ड्राइवरों का हुआ स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

Image
“ यातायात माह नवम्बर 2025 ” के क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मार्गदर्शन पर  29 नवंबर 2025  को वाजिदपुर तिराहा पर एक  स्वास्थ्य जाँच शिविर  आयोजित किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय जौनपुर की मेडिकल टीम ने  बस, पिकअप, टैक्सी, ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों , उनके परिचालकों तथा  यातायात पुलिस कर्मियों  का स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण किया। कार्यक्रम में  क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक  तथा  प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्र  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर के दौरान उपस्थित चालकों व परिचालकों को  यातायात नियमों का पालन ,  सुरक्षित ड्राइविंग , तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जागरूक किया गया।

एचआईवी/एड्स वैश्विक महामारी, नैतिकता और संस्कारवाद की सामाजिक चुनौती

Image
संस्कारों पर आधारित हमारी सामाजिक व्यवस्था में  एचआईवी संक्रमण  को लंबे समय तक  कलंक और भेदभाव  से जोड़कर देखा गया। परिणामस्वरूप इस संक्रमण की रोकथाम की दिशा में कई सामाजिक चुनौतियाँ खड़ी हुईं। भेदभाव के वातावरण में लोग संक्रमण को  छिपाते रहे , जिसके चलते संक्रमण और भी अधिक भयावह रूप लेता गया। विश्व स्तर पर अफ्रीका के  किंशासा  क्षेत्र से प्रारंभ हुआ यह संक्रमण धीरे-धीरे विश्व के लगभग सभी देशों में फैल गया। भारत में  1986 में चेन्नई  में पहली बार एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। उस समय यह धारणा थी कि भारतीय समाज में इसका प्रसार संभव नहीं है, परंतु बढ़ते संक्रमण ने सभी धारणाओं को गलत साबित कर दिया। इसी गंभीरता को देखते हुए  भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  ने वर्ष  1992 में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO)  की स्थापना की, जिसके बाद देश में व्यापक स्तर पर जागरूकता और उपचार कार्यक्रम चलाए गए। एचआईवी संक्रमण के प्रमुख चार कारण संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित व्यक्ति के रक्त ...

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक, 60% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा 52 बीएलओ सम्मानित

Image
जौनपुर,- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  डॉ. दिनेश चंद्र  की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित समय-सारणी से अवगत कराते हुए बताया कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण की  एन्यूमरेशन अवधि अब 11 दिसंबर 2025  तक बढ़ा दी गई है तथा  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026  को किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों को विधानसभा-वार गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और  डिजिटाइजेशन की प्रगति  के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी के अनुसार, अब तक  60 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण  हो चुका है। सदर, जफराबाद और मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों में प्रगति और तेज करने हेतु बीएलए की सक्रिय भूमिका की आवश्यकता बताई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिले में  मेगा डिजिटाइजेशन डे  आयोजित किया गया है, जिसमें बीएलओ की सहायता हेतु अध्यापक और लेखपालों की भी तैनाती की गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने  पूनम दे...

चार और फर्मों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

Image
अब तक 16 फर्मों का नाम आ चुका है जांच में सामने जौनपुर। जिले में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी करने वालों में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिला औषधि निरीक्षक की जांच में चार और फर्मों का नाम सामने आया है। ये फर्मे दिल्ली की मेसर्स वान्या इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विशाल उपाध्याय पुत्र सतपाल से जुड़कर करोड़ों का कारोबार की हैं। विशाल अशोक विहार कॉलोनी सरसावा देहात सहारनपुर का निवासी है। जिन चार फर्मों का नाम सामने आया है उनके खिलाफ एफआईआर के लिए शनिवार को औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने एएसपी को तहरीर दे दी। इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि वान्य इंटर प्राइजेज की एक्ससेल शीट की प्रति से जांच की गई। इस जांच के दौरान विभाग के हाथ कई ठोस सबूत प्रमाण के तौर पर लगे हैं। जांच के दौरान यह पता चला की कोडिंन युक्त प्रतिबंधित कफ़ सिरप की भारी मात्रा में यहां से कारोबार हुआ है। दिल्ली के वान्या इंटरप्राइजेज से इन फर्मों ने किया 2.61 करोड़ का कारोबार चारो फर्मों ने सौ एमएल के 1.86 लाख शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बेचा है। इसमें फर्म आकाश मेडिकल एजेंसी-43- चितरसारी...

बारात से लौटते समय जिवली बाईपास मोड़ पर हुआ हादसा

Image
गौराबादशाहपुर, जौनपुर -गौराबादशाहपुर बाईपास के जनपद सीमा पर आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली मोड़ के पास रविवार को भोर में हुए एक दुर्घटना में बारात से वापस लौटते समय कार का अगला टायर फट जाने से कार खाई में पलट गई। घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज निवासी आशुतोष कृष्णा 24 अजय 25 आकाश सिंह 26 उज्जवल 22 बरदह थाना क्षेत्र के हदिसा दयालपुर गांव में बारात में गए थे। जहां से वह भोर में अपने घर जाने के लिए वापस लौट रहे थे। जिवली मोड़ के पास कार का अगला टायर अचानक फट गया। जिससे कार खाई में पलट गई। जिससे कार सवार सभी चार लोग घायल हो गये।

दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश

Image
गौराबादशाहपुर, जौनपुर -गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारा गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर मनबढ़ो ने सास बहू को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। दोनों घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारा गांव के सुभावती देवी व प्रमोद कुमार के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि रविवार को सुबह 7 बजे जब सुभावती देवी अपने घर पर मौजूद थी उसी समय प्रमोद , साधना लाठी डंडे लेकर आ गयी। और हमला करते हुए लाठी डंडे से सुभावती देवी व उसकी बहु पूनम को जमकर मार पीट दी। पिटाई से सास सुभावती (42) और बहू पूनम (20) गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर पड़ोसियो ने दोनों महिलाओं को मारपीट दिया है। मामले में सुभावती की नामजद तहरीर पर प्रमोद गौतम और साधना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हल्का दरोगा को लगाया गया है दोनों आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

संदिग्ध स्थिति में महाराष्ट्र के खंडवा में ट्रेन से गिरा युवक मौत

Image
मछलीशहर के कौरहा गांव निवासी था युवक, परिजन शव लेने हुए रवाना: मछलीशहर, जौनपुर -महाराष्ट्र के खंडवा में मुंबई से घर वापस लौटते समय ट्रेन से गिरकर कौरहा गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन युवक का शव लेने घर से रवाना हो गए है। कोतवाली क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय राजेश गौतम पुत्र धर्मराज एक सप्ताह पहले घर से बिना बताए अपनी बड़ी बहन के यहां मुंबई गया था। तीन दिन पहले उसने मुंबई से फोन कर घर वालो को मुंबई पहुंचने की जानकारी दी। उसके बाद वह अपनी बहन के यहां से बिना बताए ट्रेन पकड़ कर घर वापस आ रहा था और ट्रेन से गिरकर हादसा हुआ लेकिन परिजनों को तत्काल कोई जानकारी नहीं हुई। राजेश पांच बहनों में घर का इकलौता वारिस था। वह गांव में ही पेंटिंग और मजदूरी का कार्य करता था। छोटी बहन पूजा ने बताया कि पिता भी मजदूरी का कार्य करते हैं।परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। राजेश की शादी हो चुकी थी किंतु पत्नी से कोई नाता नहीं था। पिता, चाचा और चाचा का लड़का शनिवार रात रत्नागिरी सुपर फास्ट ट्रेन से रवाना हो गए। पहले जानकारी मिली थी कि घट...

261 करोड़ की बिक्री करके 6 दवा तस्करों ने बनाई करोड़ो की संपत्ति

Image
दवा माफिया अमित सिंह टाटा के बाद उभर रहा है 6 और नशीले दवा माफियाओं के नाम कोडिंन युक्त कफ सिरप तस्करी में पदुमपुर गांव का नाम सबसे ऊपर जौनपुर। शासन की सख्ती के बावजूद कोडिंग युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करके करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाने वाले जिले के नए दवा माफियाओं का नाम आते हैं पूरे पूर्वांचल में जबरदस्त हड़कम्प मचा है। एसटीएफ के हाथों दो दिन पहले गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय तस्कर अमित सिंह टाटा के बाद जौनपुर में अगर तस्करी के बड़े धंधे का नाम सबसे ऊपर उभर रहा है तो वह है सरायख्वाजा थाना अंतर्गत पदुमपुर और चितरसारी गांव। इस गांव के रहने वाले आधा दर्जन दवा कारोबारी ने अपनी विभिन्न फर्मो और कुछ बिना कागजात के ही फर्जी तरीके से 261 करोड रुपए के नशीले कफ सिरप की बिक्री खुले बाजार में कर दी है। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने ऐसे ही कुछ चिन्हित दवा कारोबारी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दिया है। इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि उक्त चिन्हित फर्म ने विभाग द्वारा दिए गए लाइसेंस और विक्रय अनुज्ञप्ति का दुरुपयोग करते हुए कोड...

जौनपुर बूथ संख्या 78 पर कार्यकर्ताओं संग सुनी गई प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  अजीत प्रजापति  ने रविवार को बूथ संख्या  78 दुमदुमा पश्चिम, सेक्टर ईशापुर  में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के मासिक रेडियो संवाद  ‘मन की बात’  कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि  “मन की बात सुनने से कार्यकर्ताओं में एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने आज  मन की बात के 128वें एपिसोड  को संबोधित करते हुए बताया कि  नवंबर का महीना कई प्रेरणादायक घटनाओं का साक्षी  रहा। उन्होंने कहा कि हाल ही में 26 नवंबर को  संविधान दिवस  के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ ही उन्होंने  वंदेमातरम् के 150 वर्ष  पूर्ण होने पर देशभर में आरंभ हुए कार्यक्रमों का उल्लेख किया और इसे राष्ट्र की संस्कृति एवं गौरव से जुड़ा ऐतिहासिक क्षण बताया। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करते हुए आगामी...

नायब तहसीलदार धनंजय यादव ने किया एस आई आर कार्यों का किया निरीक्षण

Image
थरवई / नायब तहसीलदार सोरांव धनंजय यादव ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में एसआईआर कार्यों की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार धनंजय यादव ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर पूरे चंदा, प्राथमिक विद्यालय मनसैता तथा प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर में पहुंचकर बूथों पर तैनात सभी बीएलओ के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एसआईआर से जुड़ा मात्र 70 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी संबंधितों को शत-प्रतिशत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने कहा की एसआईआर कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर अतुल कुमार मौर्य, सुभाष पटेल, वेदमणि पांडेय, संगीता देवी सहित सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहे।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

आयुर्वेद में संभव है कैंसर का इलाज

Image
डॉ संतोष दुबे ने पलाश क्षार विधि से किया बच्चेदानी के कैंसर का सफल इलाज  फाफामऊ (प्रयागराज) / आयुर्वेद में पलाश क्षार विधि से कैंसर के इलाज में डॉ. संतोष दुबे को सफलता मिली है।हिंदुस्तानी अकादमी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में प्रेमादेवी के बच्चेदानी के कैंसर का इलाज वैश्विक पलाश विधि के माध्यम से किया गया और यह सर्जरी सफल रही। सर्जरी के बाद एमआरआई रिपोर्ट में कहीं भी कैंसर के चिन्ह नहीं मिले। यह परिणाम आयुर्वेदिक उपचार पद्धति के लिए उत्साहजनक है।डॉ  दुबे ने कहा कि उच्च क्षमता वाले पलाश विधि का सही से प्रयोग किया जाए तो विभिन्न प्रकार के कैंसर में सकारात्मक एवं प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। डॉ अवनीश पाण्डेय ने बताया कि आयुर्वेद में आचार्य सुश्रुत जिन्हें सर्जरी का प्रणेता कहा जाता है, उनके द्वारा क्षार चिकित्सा के बारे में हजारों वर्ष पहले ही जानकारी दी गयी है। क्षार छेदन ,भेदन और लेखन कर्म करने के कारण श्रेष्ठ बताया गया है। पलाश या टेशू जिसे ब्यूटीया मोनोस्पर्मा के नाम से जानते हैं, इसमें एंटीकैंसरस, एंटी आक्सीडेंट, ...

स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल मे हुई खेल प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मिला मेडल व प्रशस्ति पत्र

Image
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती - मुख्य अतिथि - मेजर जनरल धर्मराज राय  थरवई / शिक्षा के साथ - साथ बच्चे खेल में भी अग्रणी हो रहे और अपनी प्रतिभा व स्किल को डेवलप कर रहे। आज खेल में भी बच्चे अपना करियर बना रहे और देश का नाम रोशन कर रहे। उसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में चर्चित स्कूल जनपद प्रयागराज गंगानगर जोन थरवई के गोमती नंबर चालीस निकट स्थित स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने नंबर गेम, कलर बॉल गेम, बैलून, रिले रेस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, बैडमिंटन, हाई जम्प आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खेल में प्रतिभाग करते हुए जीत हासिल कर मेडल व ट्रॉफी अपने नाम किया। रविवार को स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तहत पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मेजर जनरल धर्मराज राय रहे एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया एवं उन्हें पुष्प गुच्छ के साथ उनका सम्मान बढ़ाया। नन्हे मुन्हे बच्चों ने डांस की मधुर मध...

रंगों में झलकी नागालैंड की सांस्कृतिक विरासतपूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक दिसंबर को नागालैंड स्थापना दिवस का होगा आयोजन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजभवन के दिशा-निर्देश के तहत एक दिसंबर को नागालैंड स्थापना दिवस मनाया जाएगा। नागालैंड दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से नागालैंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया। एक दिसंबर को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में नागालैंड दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समिति के संयोजकों के साथ तैयारियों की समीक्षा भी की। सोमवार को विश्वविद्यालय में नागालैंड दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही नागालैंड की रंगोली, प्रदर्शनी, मॉडल एवं पोस्टर प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं के बाद अपराह्न दो बजे आर्यभट्ट सभागार में मुख्य कार्यक्रम होगा। नागालैंड पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया जायेगा। संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में नागालैंड स्थापना दिवस को लेकर सभी में बहुत उत्साह है। यहाँ नागालैंड की संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ने का पूरा प्रयास किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य नागाल...

अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

Image
 खुटहन, जौनपुर। चककुतबी गांव में खुटहन वाया पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गत शुक्रवार को ट्रैक्टर और बाइक से हुई भिड़ंत में आठ वर्षीय बालिका की हुई दर्दनाक मौत और बाइक चला रहा ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने मृत बालिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।आजमगढ़ जिले के पवई थाना अंतर्गत मैनुद्दीनपुर गांव निवासी बिपिन सिंह की आठ वर्षीया पुत्री सिद्धी सिंह फतेहगढ़ गांव में अपने मामा चंद्रशेखर सिंह के घर आई थी। दोपहर में सिद्धी सिंह अपने ममेरे भाई शिवा सिंह के साथ खरीदारी करने बाइक से पट्टी नरेंद्रपुर बाजार गई थी। जहां से वापस लौटते समय उक्त स्थान पर सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। वहीं भाई शिवा को गंभीर चोटें आईं थी।

*बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू*

Image
(उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट और मूलधन में मिलेगी बड़ी छूट) जौनपुर, बक्शा। विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली बिल राहत योजना 2025-26 को 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सरचार्ज पर 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। साथ ही, बिजली बिल के मूलधन में भी पहली बार 25 प्रतिशत तक की बड़ी राहत का प्रावधान किया गया है। योजना की जानकारी देने के लिए रविवार को शम्भूगंज बाजार में विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ, बक्शा द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 2000 रुपये का एकमुश्त पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद, वे अपना बकाया बिल एकमुश्त या 500 रुपये और 750 रुपये की मासिक किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। योजना में मूल बकाया पर तीन चरणों में छूट दी जाएगी: पहले चरण में 25 प्रतिशत, दूसरे चरण में 20 प्रतिशत, और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत। पूरे भुगतान पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त, जिन उपभोक्ताओं का बिल सामान्य से अधिक आया है, उन्हें औसत बिल भरने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।यह योजना तीन चरणो...

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग

Image
प्रयागराज / अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से  अजय ट्रेडिंग कंपनी द्वारा गुरुवार को प्रयागराज में रिटेलर्स गेट-टुगेदर एवं ग्रीन वायर प्रोडक्ट लॉन्च कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 130 प्रतिष्ठित रिटेलर्स ने उपस्थित होकर इसे सफल बनाया। कंपनी की ओर से सौरभ रस्तोगी (नॉर्थ इंडिया सेल्स हेड), संजीव उपाध्याय (ईस्ट यूपी सेल्स हेड), निखिल मंगला (नॉर्थ इंडिया मार्केटिंग), हरीश यादव, विवेक सिंह एवं सचिन उपाध्याय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और नए ग्रीन वायर उत्पाद की विशेषताओं तथा उसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया। इस आयोजन का उद्देश्य रिटेलर्स के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना, बाजार की आवश्यकताओं को समझना और कंपनी के नवीनतम उत्पादों की जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम को स्थानीय व्यापार जगत की ओर से सराहनीय सफलता मिली।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

आभूषण व्यवसायी भाइयों की मनबढ़ों ने की पिटाई

Image
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह मामूली विवाद में दो आभूषण व्यवसायी भाइयों की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी।  घटना में एक भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रापत जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी गणेश सेठ अपनी होण्डा शाइन मोटरसाइकिल से जंगीगंज बेलवा स्थित अपनी आभूषण की दुकान खोलने जा रहे थे। वाराणसी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा हुआ था जहां धीरे-धीरे अपनी बाइक निकल रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हाथापाई में बदल गयी। आरोप है कि तीन मनबढ़ युवकों ने गणेश की ईंट—पत्थर से जमकर पिटाई कर दी। घायल गणेश ने मोबाइल पर अपने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उनके बड़े भाई सुधीर सेठ भी मौके पर पहुंच गये। सुधीर ने बीच—बचाव करने का प्रयास किया लेकिन हमलावर युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों भ...

कफ सिरप केस में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

Image
लखनऊ। कुख्यात कफ सिरप प्रकरण में एसटीएफ द्वारा अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस गिरफ्तारी के दौरान हुई  गंभीर अनियमितताओं  को लेकर डीजीपी, उत्तर प्रदेश को विस्तृत शिकायत भेजी है और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। डॉ. ठाकुर ने कहा कि अंदरूनी सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार अमित सिंह टाटा को  उज्जैन से दर्शन कर लौटते समय  एक बुलेट प्रूफ वाहन में पकड़ा गया था। उस वाहन में कैश और अवैध असलहा मौजूद होने की बात कही गई है। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई कि वाहन में  बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह भी मौजूद था । डॉ. नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया कि ऊपर से आए दबाव में आलोक प्रताप सिंह को  पैसे और अवैध हथियारों के साथ छोड़ दिया गया  तथा बाद में गाड़ी को बदल दिया गया, जो अत्यंत गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है और एसटीएफ की कार्रवाई पर बड़ा सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पार्ट...

जौनपुर:एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग :जाको राके साईंया मार सके न कोई

Image
जौनपुर:एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग :जाको राके साईंया मार सके न कोई जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l कोतवाली थाना क्षेत्र के केरारवीर मंदिर के पास स्थित घाट पर आज लगभग सुबह 12:00 बजे सिद्दीकपुर की रहने वाली अस्मिता गौतम 24 वर्ष पुत्री राजमन गौतम केरार मंदिर स्थित घाट पर आकर गोमती नदी मे छलांग लगा दी, करीब में मौजूद रहे ओम प्रकाश निषाद और प्रभाकर निषाद जो बलुआ घाट के निवासी हैं l किसी काम से वहां गए थे देखा कि किसी लड़की ने गोमती नदी में छलांग लगा दी है, दोनों व्यक्ति ने गोमती नदी में कूद कर बचा लिया l उसे बाहर निकले तुरंत डायल 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है l कूदने का कारण पता नहीं चल पाया है , छात्रा मोहम्मद हसन कॉलेज जौनपुर की एम कॉम की फाइनल ईयर की छात्रा है 

पिकअप की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग का बूम उखड़ा, कई घंटे बाधित रहा यातायात

Image
जफराबाद। जौनपुर–केराकत मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार दोपहर एक मनबढ़ पिकअप चालक ने बंद हो रहे बूम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बूम फाउंडेशन सहित उखड़कर टूट गया। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही वाली इस क्रॉसिंग पर दोपहर करीब 11:15 बजे जौनपुर की ओर से आ रही पिकअप ने तेज रफ्तार में बूम को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। जाम में फंसे स्कूल के बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब आधे घंटे बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को धीरे-धीरे पार कराना शुरू किया। वर्तमान में स्लाइड बूम की मदद से ट्रेनों, मालगाड़ियों और नागरिक वाहनों को पास कराया जा रहा है। चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि पिकअप की पहचान हो चुकी है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि टूटे बूम के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है, तब तक आरपीएफ जवान स्लाइड बूम के सहारे य...

एनडीपीएस एक्ट मामले में जौनपुर की अदालत ने आरोपी को 8 माह की सजा और 15 हजार रुपये जुर्माना सुनाया

Image
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “ऑपरेशन कनविक्शन” एवं मिशन शक्ति-5 अभियान के अंतर्गत जौनपुर पुलिस द्वारा की गई गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी का परिणाम एक बार फिर सामने आया है। इसी क्रम में शनिवार 29 नवंबर 2025 को एएसजे-1 जौनपुर की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपी को दोषसिद्ध कर दंडित किया। थाना मुंगराबादशाहपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 94/11, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले में आरोपी राजेश कहार उर्फ पुप्पुन पुत्र हीरालाल, निवासी पूरामधु, को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 8 माह के कारावास एवं 15,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जौनपुर पुलिस ने इसे “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत त्वरित न्याय का एक और सफल परिणाम बताया है।

वाराणसी विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित

Image
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक कार्यकारी सभापति अशोक अग्रवाल जी के सभापतित्व में सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में जनपद जौनपुर के अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा सभापति तथा समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। सभापति ने नमामि गंगे, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर निगम, आवास-विकास से सम्बन्धित याचिका समिति के समक्ष विधान परिषद सदस्यों ने समय-समय पर उठाए गए जनहित के प्रकरणों से सम्बन्धित अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति की बैठक में सर्वप्रथम अधि० अभियन्ता नमामि गंगे से ग्राम अहिलिया में हैण्डपम्प बोरिंग, आबादी के सापेक्ष नलकूप बोरिंग इत्यादि के संदर्भ में जानकारी ली गई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से पूर्व की याचिका के संबंध में पुलिया बनाने की मांग, के संदर्भ में जानकारी लेते हुए एक माह के अंदर समिति को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। खेतासराय-खुटहन सड़...

जौनपुर:सांसद प्रिया सरोज ने बांटे निःशुल्क सहायक उपकरण ADIP व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजन-वरिष्ठ नागरिकों को लाभ

Image
मीरगंज, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जौनपुर के मछलीशहर विकास खंड क्षेत्र के बसेरवा स्थित जवाहर लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की ADIP योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं और सरकार उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, बैसाखी, छड़ी, चश्मा और कृत्रिम अंग सहित कई प्रकार के सहायक उपकरण लाभार्थियों को प्रदान किए गए। वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इन उपकरणों से उनके दैनिक जीवन में काफी सहूलियत मिलेगी। सांसद प्रिया सरोज ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे, ताकि कोई भी पात...

बरसठी पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट मामले में वांछित आरोपी को दबोचा, पीड़िता बरामद

Image
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मियांचक बस अड्डे से आरोपी आदित्य सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम बरेठी, को दबोच लिया। साथ ही अपहृता को सुरक्षित बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ थाना बरसठी में मु.अ.सं. 191/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस तथा 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी का विवरण: आदित्य सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम बरेठी, थाना बरसठी, जौनपुर पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 191/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट, थाना बरसठी, जौनपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक हे.का. अखिलेश यादव का. शेरबहादुर यादव म.का. अंकिता पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 25 वां स्थापना दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया

Image
गरीबों, असहायों, किसानों के साथ है लोक जन शक्ति पार्टी - मुख्य अतिथि राजीव पासवान फाफामऊ ( प्रयागराज) / शुक्रवार को शांतिपुरम गोहरी में लोक जन शक्ति पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके मनाया गया। जिसमें पार्टी की स्थापना दिवस के संस्थापक राम विलास पासवान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में बतलाया की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) का मुख्य उद्देश्य है कि यह पार्टी गरीबों, असहायों एवं किसानों के साथ हर समय हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर हर समय खड़ी रहती है। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बतलाया की लोक जन शक्ति हम सभी व आम जन मानस इसका हिस्सा बने और हमारा सहयोग करें। हर गरीब असहायों को हमारी पार्टी का पूर्ण सहयोग रहेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 नवंबर को इस पार्टी की स्थापना दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया एवं सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यताओं ने एक नई सोच व उम्मीद दिलाने में अग्रसर होने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुशवाहा जिला अध्यक्ष प्र...

जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने पर हुआ व्यापक मंथन

Image
  जौनपुर सांसद सदर श्री बाबू सिंह कुशवाहा जी की अध्यक्षता में तथा माननीय विधायक मछलीशहर डॉ0 रागिनी सोनकर, मल्हनी श्री लकी यादव, शाहगंज श्री रमेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण/प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जिला विद्युत समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।   बैठक में जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।   उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों तथा अन्य आवश्यक कार्यों हेतु शीघ्र सर्वे कराकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे आगामी ग्रीष्मकाल में जिले की विद्युत आपूर्ति प्रभावित न होने पाए और आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।     बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों अंतर्गत आवश्यक विद्युत कार्यों की सूची माननीय सांसद जी के माध्यम से विद्युत व...

जौनपुर: महिला की जमीन पर जबरन 11000 वोल्ट की लाइन खींचने का दबाव, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप

Image
जौनपुर में एक महिला द्वारा अपनी निजी जमीन पर जबरन 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन खींचे जाने के प्रयास और दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही संतोष मिश्रा जबरन उनके खेत से बिजली की लाइन ले जाना चाहते हैं। विरोध करने पर न सिर्फ धमकियाँ दी गईं, बल्कि उनके दामाद के साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता का कहना है कि— “जब मैंने जमीन देने से मना किया तो संतोष मिश्रा हमारे घर आकर हमारे दामाद को मारे और मुझे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर लाइन नहीं जाने दोगी तो दोनों दामादों को मार देंगे। यहां तक कहा कि ‘अगर दादी जान प्यारी है तो लाइन जाने दो’।” पीड़िता के अनुसार गांव के पूरे इलाके में बिजली पहले से ही पूरब और उत्तर दिशा से गई है और लगभग सभी लोगों के पास कनेक्शन है। संतोष मिश्रा के घर में भी बिजली कनेक्शन पहले से मौजूद है। इसके बाद भी वे विधायक आर.के. पटेल से सिफारिश कराकर उनके खेत से 11000 की लाइन ले जाने का दबाव बना रहे हैं। DM को चार बार शिकायत, कोर्ट से स्टे—फिर भी कार्रवाई नहीं रुकी पीड़िता ने बताया कि वह इस मामले में जौनपुर DM को चार बार लिखित शिकायत...

*कम प्रगति वाले बीएलओ-सुपरवाइजर के साथ जिलाधिकारी ने की विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा*

Image
जौनपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  डॉ0 दिनेश चंद्र  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी क्षेत्र के कम प्रगति वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के कम वितरण के कारणों की जानकारी ली। कई बीएलओ ने बताया कि अनेक मतदाताओं के सही पते उपलब्ध न होने के कारण गणना प्रपत्रों के वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश देते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के सहयोग से संबंधित सभासदों की मदद ली जाए तथा ऐसे मोहल्लों में मुनादी और चौपाल आयोजित कर गणना प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चौपाल के दौरान मतदाताओं को यह भी जागरूक किया जाए कि यदि वे गणना प्रपत्र नहीं भरते हैं तो उनका नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं होगा और वे मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को विशेष गणना पुनरीक्षण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा...

विवाहिता ने लगाई फांसी, हुई मौतमौके पर पहुँचे परिजनों ने सास की पिटाई

Image
मछलीशहर।  गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में पारिवारिक कलह से परेशान एक विवाहिता ने फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुँचे और ग़ुस्से में सास की पिटाई कर दी। कोतवाली क्षेत्र के  सरांवा गाँव  निवासी  धर्मजीत विश्वकर्मा  ने दिसंबर 2021 में अपने पुत्र  शिवम् उर्फ़ वीरेंद्र विश्वकर्मा  का विवाह सुजानगंज थाना क्षेत्र के  कोदई का पूरा  गाँव की  अनीता विश्वकर्मा  से किया था। विवाह के बाद चार वर्षों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय से दंपत्ति के बीच विवाद की स्थिति बताई जा रही थी। गुरुवार रात परिवार के लोग घर के बाहर थे, तभी अनीता ने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को देर रात इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाज़ा खोलकर शव को नीचे उतरवाया। घटना की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग भी पहुँच गए। मृतका के परिजनों ने सस...

*बसुही नदी के चेकडैम में विधायक ने छोड़ा एक कुंतल मछली के बच्चे, ग्रामीणों ने सराहा*

Image
  जौनपुर मड़ियाहूं विधानसभा के रामनगर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सीर गांव के पास बसुही नदी पर बने चेकडैम में शुक्रवार के अपराह्न विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ एक कुंतल मछली के बच्चों को छोड़ा। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना किया और कहा कि विधायक की यह पहल सराहनी योग्य है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बसूही नदी के तटवर्ती कई गांवों में रहने वाले लोग अब मछली के लिए दूर-दराज़ नहीं जाएंगे, क्योंकि नदी में छोड़ी जा रही मछली उनके लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बसुही नदी पर बने सभी चेक डैमों में भविष्य में मछली के बच्चे छोड़े जाएंगे, जिससे क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीणों की आजीविका के नए साधन विकसित होंगे। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रकार की पहल को लगातार बढ़ाया जा रहा है। मछली छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी प...

संदिग्ध हाल में फंदे से लटकाता मिला महिला का शव

Image
जौनपुर तिसौली गांव में गुरुवार की सुबह कच्चे घर की छत में लगे लकड़ी के गाटर से साड़ी के फंदे के सहारे महिला का संदिग्ध हाल में लटकता शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतका चार बच्चों की मां थी। उसके पिता ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दिया है। पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। गांव निवासी श्रीपति के पुत्र विजय गौतम का विवाह लगभग 12 वर्षों पूर्व सुल्तानपुर जिले के पहाड़पुर गांव निवासी अच्छेलाल गौतम की पुत्री चंद्रावती के साथ हुआ था। उससे तीन बेटी 11 वर्षीय बिट्टू व 10 वर्षीय किट्टू और तीन वर्षीय आरूषि तथा एक पुत्र 8 वर्षीय निलेश है। पति विजय सरायमोहद्दीनपुर में मिष्ठान्न की दुकान चलाता है। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को ससुराल पक्ष के सास, ससुर, देवरानी, जेठानी और पति प्रताड़ित करते रहे हैं। आरोप है कि इन्हीं के द्वारा उसका गला दबाकर हत्या कर देने के बाद आत्महत्या का रूप देने के शव को फंदे से लटका दिया गया है। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि घर म...

*बीएलओ कार्यों के अद्यतन प्रगति पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक*

Image
  *विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न* डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्वाचन कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है और बीएलओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 46.29 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है और यह प्रक्रिया अभी जारी है। इस दौरान, शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने वाली बीएलओ संगीता देवी, कुसुम निषाद, श्यामा देवी, सरिता देवी, अनीता पाल और बेईला देवी को अंगवस्त्र और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्य की गति बढ़ाने के लिए पंचायत सहायक, लेखपाल और सहायक अध्यापकों को भी तैनात किया है। साथ ही, सभी राजनीतिक ...

थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने 27 नवंबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण, रोकथाम अपराध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम ने जपटापुर बाज़ार से नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  मुलायम सोनकर , पुत्र  सुभाष सोनकर , निवासी  बडउर , थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर, उम्र 22 वर्ष है। यह अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या  706/2025 , धारा  64(ड), 351(2) BNS  तथा  5A/6 पॉक्सो एक्ट  में वांछित था। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

पीएम कुसुम योजना: जौनपुर के किसानों को मिलेंगे 429 सोलर पंप, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Image
जौनपुर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सिंचाई के लिए अब बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करा रही है। जिले के लिए कुल  429 सोलर पंप  का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  agriculture.up.gov.in  पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। इसी पोर्टल के माध्यम से सोलर पंप की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू  कर दी गई है, जो  15 दिसंबर  तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसानों को  5,000 रुपये टोकन मनी  के रूप में जमा करनी होगी। टोकन जारी होने के बाद निर्धारित समय सीमा में किसान को अपना  कृषक अंश  जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय पर कृषक अंश जमा न करने पर किसान का टोकन स्वतः निरस्त माना जाएगा और उसकी राशि वापस कर दी जाएगी। योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक ऊर्जा उपलब्ध कराना तथा खेती को अधिक लाभदायक बनाना है।

3 घंटे चली वार्ता के बाद हुआ BLO विपिन यादव का अंतिम संस्कार

Image
जौनपुर । गोंडा जिले में तैनात सहायक अध्यापक विपिन का शव मंगलवार की देर रात 11 बजे मल्हनी घर पहुंचा और वहां परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर पताङित करने का आरोप लगाया और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में 3 घंटे चली वार्ता आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार राम घाट पर किया गया । प्रदेश के पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई मृतक सहायक अध्यापक मृतक विपिन के घर पहुंचे, उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो, इसके साथ विपिन जिस पद पर तैनात से उससे ऊपर के पद पर नौकरी दी किसी भी विभाग में दिया जाय,परिजनो एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एसआईआर के जरिए लोगों का मताधिकार छीनने पर उतावली है, इस प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों पर अनायास दबाव बनाकर उनसे उल्टा सीधा कराया जा रहा है जो गलत है, एसआईआर में मार्च तक समय देकर प्रक्रिया पूरी कराई जाए। लोग मौत को गले लगा रहे हैं वह रूक सके। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय राय परिजनों को मिलकर उ...

प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट पर STF की बड़ी कार्रवाई, अमित सिंह टाटा हिरासत में

Image
लखनऊ: प्रतिबंधित कोडीन मिक्स कफ सिरप तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट के महत्वपूर्ण सदस्य अमित सिंह टाटा को हिरासत में ले लिया है। वह फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल का बेहद करीबी माना जाता है। एसटीएफ अमित सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है। एजेंसी के अनुसार अमित सिंह टाटा, शुभम जायसवाल के साथ मिलकर झारखंड स्थित दवा कंपनी के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सिरप की अवैध सप्लाई कर रहा था। यह नेटवर्क झारखंड से लेकर बांग्लादेश बॉर्डर तक फैला हुआ था। जांच में पता चला है कि कफ सिरप की आपूर्ति बांग्लादेश और नेपाल तक की जा रही थी। मामले में अमित सिंह के पिता अशोक सिंह और उनकी फर्म पर भी एफआईआर दर्ज है। इसके साथ ही झारखंड की दवा फर्म देवकृपा का संबंध भी अमित सिंह से बताया जा रहा है। 18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने इस पूरे सिंडिकेट का खुलासा किया था। इसके बाद 4 नवंबर को गाजियाबाद से सौरभ त्यागी की गिरफ्तारी की गई। 5 नवंबर को मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल दुबई भाग गया, जहां से वह अभी भी फरार है। एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि अमित सिंह टाटा के कई ...

डीएम ने सीडा परिसर का निरीक्षण करके दिया आवश्यक निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सीडा परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नार्थ ब्लॉक में निर्माणाधीन रोड संख्या 3 एवं 4 की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़़कों के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाय, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण हो सकें। उन्होंने नार्थ ब्लॉक में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को समय से पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हाईमास्ट लाइटों के खंभों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने रोड संख्या 2 एवं 3 स्थित पार्क में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल एवं इंटरलॉकिंग कार्य की भी समीक्षा करते हुये इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, स्थानीय अभियंता आकाश यादव, जय कुमार सिंह सहित तमाम उद्यमीगण, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
जौनपुर ।  मछलीशहर क्षेत्र में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने धीरज नामक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और देर रात से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई। तेज़ी से की गई कार्रवाई में मछलीशहर थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना ग्राम मुजार की है, जहां देर रात धीरज को राजा पासी और उसके साथियों ने गोली मार दी। हालत नाजुक होने पर पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिवारजन की तहरीर पर राजा पासी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तीन टीमें बनाईं। इन टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर कोठारी मोड़ के पास से तीनों आरोपियों—राजा पासी उर्फ रोहित सरोज, शिवा गौतम और रोहित गौतम—को दबोच लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर का देशी रिवॉल्वर, कारतूस का खोखा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। एएसपी ग्रामीण ने बताया...

औषधि निरीक्षक की सख्ती से नशे के कारोबार पर लगाम, जौनपुर में कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार ध्वस्त

Image
Useनकली दवा माफियाओं पर tightening—संपत्ति भी हो सकती है जब्त जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के कड़े निर्देशों के बाद जौनपुर में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई तेज हो गई है। औषधि निरीक्षक  रजत कुमार पांडेय  के नेतृत्व में चल रही लगातार छापेमारी से कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार लगभग ध्वस्त हो गया है। टीम की आक्रामक कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा है। तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने जुलाई माह में जौनपुर में कार्यभार संभाला था। पदभार ग्रहण करते समय उन्होंने साफ कहा था कि नकली दवाओं, ऑक्सीटोसिन और एनआरएक्स श्रेणी की प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री रोकना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अब इनकी कार्रवाई उस वादे को जमीन पर उतारती दिखाई दे रही है।  सूत्र बताते हैं कि शासन के विशेष निर्देशों के तहत प्रदेश स्तर पर नकली दवा और नशे से संबंधित अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जौनपुर में पकड़े जा चुके कई माफियाओं की  संपत्तियों को भी जब्त किए जाने की तैयारी  चल रही है, जिससे ऐसे नेटवर्क पर ...

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*

Image
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ़्तीगंज बाज़ार के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी से जौनपुर जा रही बारातियों से भरी कार रात लगभग 9:30 बजे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दुर्घटना में वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के निवासी बबलू सोनकर (लगभग 45 वर्ष), श्यामलाल सोनकर (लगभग 35 वर्ष) और राजू सोनकर (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचते ही अस्पताल में कोहराम मच गया और माहौल ग़मगीन हो गया। कार में सवार तीन अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। देर ...

बाबा साहब ने देश को संविधान के रुपमे अमूल्य उपहार दिया है : जगदीश नारायण

Image
जौनपुर। संविधान दिवस के अवसर पर विकास खंड धर्मापुर के ग्रामसभा उत्तरगावां में अंबेडकर पार्क निर्माण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय  ने पैदल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना  किया । यात्रा ग्राम सभा के विभिन्न मार्गों से होते हुए, समाप्त हुई ।  उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जगदीश नारायण राय ने कहा कि  इतने बड़े देश का लोकतंत्र मजबूत  है तो यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है जो उन्होंने संविधान में आम नागरिकों को प्रदान किए है। बाबा साहब ने देश को जो अमूल्य उपहार दिए है वह अमूल्य है। उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा साहब की मूर्ति हर गांव तथा चौराहों पर होनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी, उनको याद कर सके, उनका स्मरण कर सके तथा उनके बताए रास्ते पर चल सके।   कार्यक्रम में अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता, महाबल यादव जियाराम यादव।  पूर्व प्रधान प्रमोद राय, अवधेश यादव, ...

संविधान दिवस पर प्रशिक्षु आरक्षियों ने ली शपथ, कानून-व्यवस्था व मानवाधिकारों की रक्षा ही पुलिस की असली पहचान – एसपी डॉ. कौस्तुभ

Image
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जनपद जौनपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने प्रशिक्षु आरक्षियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा व कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई कार्यक्रम के दौरान एसपी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता संविधान की नींव हैं, और पुलिस कर्मियों का पहला दायित्व इन मूल्यों की रक्षा करना है। उन्होंने पुलिस सेवा में अनुशासन, ईमानदारी, निष्पक्षता और मानवाधिकारों के सम्मान को सबसे ऊपर बताते हुए कहा कि प्रत्येक आरक्षी को जन-सेवा की भावना के साथ सदैव तत्पर रहना चाहिए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने प्रशिक्षुओं को यह भी समझाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और हर परिस्थिति में देशहित को प्राथमिकता देना ही पुलिस बल की असली पहचान है। कार्यक्रम में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने भी प्रशिक्षु आरक्षियों को उनके दायित्वों और पुलिस सेवा की...