प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार, 3.5 किलो जानलेवा मांझा बरामद

जौनपुर। जनपद में प्रतिबंधित चायनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तेजीबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चायनीज मांझा की अवैध बिक्री में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम प्रतिबंधित चायनीज मांझा एवं सिंथेटिक नायलॉन धागा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना तेजीबाजार के थानाध्यक्ष सतेन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक उमेश कुंवर सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम बरचौली पुलिया के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजकुमार गुप्ता पुत्र साहब लाल गुप्ता तथा रवि कुमार पुत्र रामकुमार हलवाइ, दोनों निवासी हैदरपुर थाना तेजीबाजार, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से 10 पैकेट में 120 छोटे एंटी नायलॉन मांझा, 5 पैकेट में 30 बड़े एंटी नायलॉन मांझा तथा एक बड़ा परेता नायलॉन मांझा, जिसमें लगभग 100 ग्राम चायनीज मांझा भरा हुआ था, बरामद किया गया। कुल बरामदगी का वजन 3.5 किलोग्राम है।

इस संबंध में थाना तेजीबाजार पर मुकदमा संख्या 248/25 धारा 223बी, 293, 125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चायनीज मांझा अत्यंत घातक है, जिससे आमजन, वाहन चालकों, पशु-पक्षियों को गंभीर चोटें पहुंचने की आशंका रहती है। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सतेन्द्र भाई पटेल, उपनिरीक्षक उमेश कुंवर सिंह, हेड कांस्टेबल लवकुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव, अमरजीत यादव एवं संदीप खरवार शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*