जौनपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा एक्शन, सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता के नेतृत्व में हौज टोल प्लाजा पर चला विशेष यातायात अभियान

जौनपुर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस ने सख्त और व्यापक अभियान शुरू किया है। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम ने हौज टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना रहा।
अभियान के दौरान जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे, उन्हें मौके पर रोककर रिफ्लेक्टर लगाए गए। साथ ही वाहन चालकों को बताया गया कि रिफ्लेक्टर रात के समय दुर्घटनाओं से बचाव में अहम भूमिका निभाते हैं। तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों की गति मीटर के माध्यम से नापी गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे ओवरस्पीड से बचें और यातायात नियमों का पालन करें।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क पर बने संकेतों और निशानों का सही उपयोग करने की सलाह दी और बताया कि रात के समय इन्हीं संकेतों के सहारे सुरक्षित ड्राइविंग संभव है। इसके साथ ही मौके पर एक प्रचार वाहन खड़ा कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों, हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर और सीमित गति के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
मीडिया से बातचीत में सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि जौनपुर में सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ ऐसे प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि हादसों के कारणों की पहचान की जा सके और समय रहते प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
सीओ सिटी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला प्रयास है। जहां-जहां सड़क हादसों की आशंका या घटनाएं अधिक सामने आएंगी, वहां विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यातायात पुलिस का यह कदम सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*