शाहगंज: लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पोखरे से मिला युवक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, परिजनों में मचा कोहराम


शाहगंज,जौनपुर( उत्तरशक्ति ) l आखिरकार शनिवार को गोताखोरों और बनारस से आई एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद पोखरे में डूबे युवक का शव को किसी तरह पोखरे के सेवाल में फँसे शव को पानी से बाहर निकाला।मौके पर जुटी भारी भीड़ को पुलिस ने किसी तरह नियंत्रित किया।

बतातें चले की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरौना निवासी 35 वर्षीय राजू राजभर पुत्र लालचंद शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे क्षेत्र के नटोली स्थित साव का पोखरा में नहाने गया था।जहां से वह पानी मे लापता हो गया था।पुलिस ने काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नही चल सका था।इसके बाद पुलिस ने खुटहन से छह गोताखोरों को बुलवाया।मगर घण्टो मेहनत के बाद भी सिर्फ शव का तो पता चला लेकिन उसे बाहर निकालने में सफलता नही मिली।

शनिवार की सुबह बनारस से आई एसडीआरएफ की टीम ने आठ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग कुल मिलाकर 28 घण्टे बाद पोखरे के सेवाल में फँसे मृतक के शव को बाहर निकाल पाने में सफल रही।

वही शव निकाले जाने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।म्रतक के दो बेटे हैं।एक सात वर्ष जबकि दूसरा नौ वर्ष का है।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है।आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

*बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू*