जौनपुर शहर के बलुवाघाट में मजलिसे तरहीम कल 7 दिसम्बर को

जौनपुर मजलिसे तरहीम मरहूम सैय्यद इकबाल कमर इब्ने सैय्यद अफ़जाल हुसैन मरहूम राष्ट्रीय फुटबाल खिलाडी और उनकी पत्नी मरहूमा हसन बांदी बिन्ते डा एम हसन बेग मरहूम प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की मजलिस-ए-तरहीम का आयोजन आगामी 07 दिसम्बर  रविवार को आयोजित किया गया हैँ । नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहल्ला बलुआघाट “मेंहदी वाली” ज़मीन पर प्रोग्राम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। जिसमे सबसे पहले सोज़ख्वानी को अंजाम देंगे मरहूम नज़र हसन एडवोकेट के हमनवा मेंहदी ज़ैदी अपने मकसूस अंदाज में बयान करेगे , उसके बाद पेशखानी के लिए डॉ. शोहरत जौनपुरी,शाहिद हुसैन तल्ख जौनपुरी व मेंहदी   नजराने अक़ीदत पेश करेगे। इसके फ़ौरन बाद मजलिस को खेताब करेंगे मौलाना सैय्यद मुज़्ज़फर हसनैन  साहब मुज़फ्फरनगर बाद ख़त्म मजलिस अंजुमन शमशीरे हैदरी बेगम गंज नौहाख्वानी और सीनाजनी करेंगी । बानिये मजलिस पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है!

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

*बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर से लागू*