वाद विवाद प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक शिया कालेज को, ट्राफी साजिदा गर्ल्स को मिला


जौनपुर।  शिया इन्टर कालेज में आज मोहसिन स्मारक  वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका बिषय था 'छात्रहित में आन लाइन शिक्षा' प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 20 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक शिया इंटर कालेज ने प्राप्त किया परन्तु परम्परा के अनुसार द्वितीय  स्थान पर रही साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों को ट्राफी दी गयी । 
व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान शिया इंटर कालेज की रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान साजिदा गर्ल्स की अनीका वसीम  एवं तृतीय स्थान पर भी शिया कालेज की गर्विता गाँधी और सान्त्वना पुरस्कार रिजवी लर्नर्स की श्रद्धा सिंह  को प्राप्त हुआ।विशेष पुरस्कार कमला नेहरू इंटर कॉलेज की छात्रा भूमिका त्रिपाठी ने हांसिल किया। इसके अतिरिक्त तारा कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज , सरस्वती उ०म०विद्यालय, बी०आर०पी०, राज कालेज, जनक कुमारी, मिर्जा अनवर बेग,शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी , आदि विद्यालयों  के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में बढ चढ कर  प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में प्रघानाचार्य भईया लाल यादव, सै. मो. हसन एवं पदमाकर राय थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सै०नजमुल हसन नजमी  ने किया मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित  विशिष्ट अतिथि पी0सी0विश्वकर्मा थे जिन्होंने इस अवसर पर अपने अपने विचार रखा। इस अवसर पर अलमदार ज़ैदी सैयद मो०अब्बास ,आज़म खान,जाकिर वास्ती, मोoरज़ा, अंजुम सईद,मो अब्बास रिजवी जमीरूल हसन,मो० वसी,मो मारूफ ,नबी हैदर मुदस्सिर इकबाल, आदि शिक्षक गण उपस्थिति रहे। आभार प्रधानाचार्य डॉ0 अलमदार नज़र ने किया। कार्यक्रम का संचालन हसन सईद ने किया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया