जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, चुनावी कार्यक्रम की तिथि घोषित


उत्तर प्रदेश में पंचायत चनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इसको लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी कि आने वाले 26 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिसूचना में बताया गया है कि 26 जून 2021 को सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 29 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी उम्मीदवारों को उम्मीदवारी वापस लेने का एक मौका मिलेगा। तो वहीं 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन 3 बजे के बाद से मतगणना शुरू हो जाएगी और काउंटिंग पूरी होने तक चलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप