संक्रमण काल के बाद जानिए कब से स्कूलो को खोलने जा रही है सरकार



कोरोना संक्रमण के चलते काफी दिनों से बंद स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला किया जा रहा है। प्रशासन ने इन स्कूलों को 1 जुलाई से खोलने का फैसला किया है। लेकिन अभी इन स्कूलों में केवल प्रशासनिक कार्य ही होंगे। कोरोना की परिस्थितियां थोड़ी और सही होने पर बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि अभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन  मोड़ से ही होगी। ऑफलाइन क्लास को लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही कोई फैसला लेगी। 01 जुलाई से पहले चरण में स्कूल खुलेंगे। इसमें केवल स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्कूल आने की अनुमति है। स्कूलों में केवल प्रशासनिक कार्य होंगे बच्चों की क्लासेज नहीं होगी। 
01 जुलाई से स्कूलों को प्रशासनिक कार्यों के लिए खोला जायेगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि बिना परीक्षा दिए प्रमोट किये छात्रों के रजिस्ट्रेशन और एडमिशन का कार्य समय से पूरा हो सके। इस दौरान टीचर्स को बच्चों में मुफ्त में किताबें बांटने का भी कार्य सौंपा जायेगा। स्कूल प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी बच्चों का नामांकन समय से पूरा हो। प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल खोलने पर सभी टीचर्स को खास गाइडलाइन का पालन करना होगा। सभी टीचर्स को स्कूल में पूरे समय मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके साथ किसी भी तरह की गैदरिंग की इजाजत नहीं होगी। टीचर्स सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए दिखेंगे। इसके साथ स्कूल के कर्मचारी भी थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान देने की जरुरत है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!