विद्युत विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, चोरी करने वालों में हडकंप



जौनपुर। विद्युत विभाग एवं प्रवर्तन दल के तत्वावधान में शहर के अन्दर विद्युत बकाये दारों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत तीन लोंगो के खिलाफ विद्युत चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही लगभग एक दर्जन विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटते हुए  उनकी केबिल जप्त किया गया।आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का लोड अधिक होने के चलते विद्युत भार बढ़ाया गया। 
मीटर चेकिंग के दौरान बंद मिले उपभोक्ताओ के मीटर बदलने का निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिया गया कि उनके मीटर परिसर के बाहर लगाए जाएं,। चेकिंग दल के अधिकारियों ने दो ऐसी खामियां विभाग की ही पाई जिसमें दो विद्युत उपभोक्ताओं के यहां से 17490 यूनिट मीटर रीडिंग छुटी हुई पाई गई थी। इसे पुनः नए बिल में चार्ज करते हुए बिल बनाए गए।
 इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय  ने बताया कि शासन के विशेष निर्देष पर जिलेभर में यह अभियान चलाया जा रहा है आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने