भाजपा ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया याद

 
जौनपुर। एकराष्ट्र, एक विधान ,एक निशान का सपना संजोने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस मौके पर जौनपुर जिला मुख्यालय समेत सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयन्ती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि, उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद और चिंतक होने के साथ-साथ सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे, डॉ. मुखर्जी ने संसद में हमेशा राष्ट्रीय एकता की स्थापना को प्रथम लक्ष्य बना कर रखा उनका मत था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। भाजपा के जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि एक मजबूत और एकजुट भारत निर्माण के दृढ़ निश्चयी, मानवता के उपासक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी धारा 370 के सदैव विरोधी रहे, डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी हार्दिक बधाई, अपने सर्वस्व बलिदान से भाजपा के दो सांसदों से शुरू की गई यात्रा को आज विश्व की सर्वाधिक कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बनाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो भूमिका निभाई थी, उसी का प्रतिफल है कि भाजपा सबसे अधिक कार्यकर्त्ताओं वाली पार्टी बनकर दोबारा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति की सत्ता में है। उक्त अवसर पर संतोष सिंह, अभय राय, धनन्जय सिंह, राम सिंह मौर्य, भागवत पाण्डेय, आमोद सिंह, भूपेन्द्र पाण्डेय, अनिल गुप्ता, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, प्रमोद प्रजापति, विपिन द्विवेदी, रविन्द्र मिश्रा, राजकेशर मिश्रा, शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार