आईटीआई परिसर में आज लगेगा रोजगार मेला


जौनपुर। राजकीय आईटीआई परिसर में 26 अक्तूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।मिशन रोजगार कार्यक्रम के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से यह आयोजन सुबह दस बजे से होगा। मेले में निजी क्षेत्र की 10 से अधिक कम्पनियां शामिल होंगी। मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष होना जरूरी है। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होनें यह बताया कि रोजगार मेले में शमिल युवक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ बायोडाटा के साथ लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली