स्टाम्प वादो के निस्तारण हेतु दस दिवसीय लगेगी बिशेष स्टाम्प अदालत - एडीएम वित्त


जौनपुर ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने सर्वसाधरण को अवगत कराया है कि आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जनसामान्य को अधिकाधिक सुविधा प्रदान करने, स्टाम्प वादों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर न्यायालय जिलाधिकारी जौनपुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जौनपुर, सहायक आयुक्त स्टाम्प जौनपुर में 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवस के लिये एक विशिष्ट स्टाम्प अदालत का आयोजन किया गया है तथा आगामी माह से प्रत्येक सप्ताह में दो दिन (प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार) विशेष कर स्टाम्प वादों के निस्तारण हेतु नियत किया गया है, जिसमें पारस्परिक सहमति के आधार पर निस्तारण कराकर वादों में निहित धनराशि नियमानुसार जमा करायी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली