रायल्टी कटौती के खिलाफ ठेकेदार संघ ने पकड़ी आन्दोलन की राह, काम हुए ठप


जौनपुर। पीडब्लूडी विभाग में 6 गुना अधिक रायल्टी कटौती के विरोध में आज से ठेकेदार संघ ने आन्दोलन को राह पकड़ते हुए पीडब्लूडी कार्यालय पर आज धरना प्रदर्शन किया और सरकारी सभी कार्यो का बहिष्कार कर दिया है। इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्व में पत्रक भेज कर सरकार को अवगत करा दिया गया था कि अगर 31 दिसम्बर 21 तक मांग पूरी नहीं की गई तो 01 जनवरी 22 से कार्य बहिष्कार कर ठेकेदार आन्दोलन की राह पर होगे। मांग के तहत अब ठेकेदार संघ आन्दोलन करने पर मजबूर हो गया है यह आन्दोलन तब तक चलता रहेगा जबतक मांग पूरी नहीं हो जाती है। चेतावनी दी कि अगर चुनाव से पहले मांग पूरी नहीं हुई तो इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। 
इस अवसर पर बिहारी लाल यादव, राम चन्दर मिश्रा, केशू यादव, कमलेश राय, श्याम बहादुर यादव, लालजी मौर्य, अनिल कुमार यादव, महेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, सत्य नारायण आदि ठेकेदार उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार