रायल्टी कटौती के खिलाफ ठेकेदार संघ ने पकड़ी आन्दोलन की राह, काम हुए ठप


जौनपुर। पीडब्लूडी विभाग में 6 गुना अधिक रायल्टी कटौती के विरोध में आज से ठेकेदार संघ ने आन्दोलन को राह पकड़ते हुए पीडब्लूडी कार्यालय पर आज धरना प्रदर्शन किया और सरकारी सभी कार्यो का बहिष्कार कर दिया है। इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्व में पत्रक भेज कर सरकार को अवगत करा दिया गया था कि अगर 31 दिसम्बर 21 तक मांग पूरी नहीं की गई तो 01 जनवरी 22 से कार्य बहिष्कार कर ठेकेदार आन्दोलन की राह पर होगे। मांग के तहत अब ठेकेदार संघ आन्दोलन करने पर मजबूर हो गया है यह आन्दोलन तब तक चलता रहेगा जबतक मांग पूरी नहीं हो जाती है। चेतावनी दी कि अगर चुनाव से पहले मांग पूरी नहीं हुई तो इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। 
इस अवसर पर बिहारी लाल यादव, राम चन्दर मिश्रा, केशू यादव, कमलेश राय, श्याम बहादुर यादव, लालजी मौर्य, अनिल कुमार यादव, महेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, सत्य नारायण आदि ठेकेदार उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत