सुबह के समय हुए भीषण सड़क हादसे में एक पूरे परिवार की दर्दनाक मौत


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज शुक्रवार सुबह भीषण हादसे में एक परिवार की दर्दनाक मौत हो गई है। वही हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंच गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमे स्कार्पियों और डीसीएम की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई जिसमे तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी है।
बताया जा रहा है कि मऊ जिले के एक परिवार के लोग मरीज को लेकर इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। अभी स्कॉर्पियो गाड़ी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंच गांव के पास पहुंची थी कि डीसीएम गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दिया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि गाड़ी पर सवार तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक समेत चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार घटना में नूरजहां, रऊफ, कमाल की मृत्यु हो गई है। जबकि समसुद्दीन पुत्र हाजी सहाय, रिजवान पुत्र समसुद्दीन, अफसर पुत्र रियाज, अफसाना खातून पत्नी अतीक उर रहमान बुरी तरह घायल हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य करते हुए पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार