सड़क दुर्घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत, विभाग से लेकर परिवार में मचा कोहराम


जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर पर तैनात सिपाही अमित सिंह की आज एक सुबह सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। वह बाइक से क्षेत्र में गश्त पर निकले थे वापस लौटते समय वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रेहटी गांव के पास सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए । यह मनहूस खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया साथ उसके परिवार में कोहराम मच गया है। 
मिली खबर के अनुसार सिपाही चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुर गांव के मूल निवासी 38 वर्षीय अमित सिंह जलालपुर थाना में कांस्टेबल पद पर तैनात थे। शुक्रवार की रात बाइक से गश्त पर निकले अमित सिंह सुबह त्रिलोचन की तरफ से थाने पर लौट रहे थे। रेहटी गांव के पास किसी वाहन के धक्का मार देने से फोरलेन के किनारे लगी जाली व पोल से टकराकर गिर गये और सिर में गहरी चोट आने से मरणासन्न हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने अस्पताल पहुंचाने के लिए यूपी-112 व 108 एंबुलेंस सेवा पर डायल किया, कितु कोई पहुंचा नहीं। अमित सिंह सड़क पर काफी देर तक छटपटाते रहे। खबर लगने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अमित को सीएचसी रेहटी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनन-फानन मलदहिया (वाराणसी) स्थित एक निजी हास्पिटल ले गए। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। खबर दिए जाने पर मृत सिपाही के घर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन आ गए। पोस्टमार्टम के पश्चात शव पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां सलामी दिए जाने के बाद स्वजन शव लेकर चले गए। परिवार पर हुआ वज्रपात, पत्नी के आंसू नहीं थम रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड